दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसूक पुल की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
इन दिनों नालंदा जिले में रफ्तार का कहर लगातार जारी है। ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के कोसुक पुल के पास की है। जहां मोटरसाइकिल पर सवार दंपति एवं उनके बच्ची को अज्ञात ट्रक में कुचल दिया। जिससे पति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पत्नी और बच्ची का इलाज चल रहा है।
- Sponsored Ads-
दरअसल चंद्रशेखर रविदास बिहार शरीफ से अपने बच्ची को डॉक्टर के यहां दिखाकर अपने पत्नी और बच्ची के साथ सिलाव जा रहे थे। इसी दौरान को कोसुक पुल के पास अज्ञात ट्रक में तीनों को कुचल दिया।
जिससे पति की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि गंभीर हालत में पत्नी रेखा देवी और बच्ची गुंजन कुमारी गंभीर हाथ में पावापुरी रेफर कर दिया है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा