मिस टैक्नोलॉजी की एक भी फायर ब्रिगेड गाड़ी नहीं है बरौनी फायर स्टेशन में

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

फायर ब्रिगेड स्टेशन बरौनी में बड़े बड़े फायर ब्रिगेड गाड़ी तो उपलब्ध है। पर इससे छोटे छोटे मुहल्ले, खेत- खलिहानों एवं सकरी गली में हुए आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए मिस टैक्नोलॉजी की एक भी फायर ब्रिगेड गाड़ी उपलब्ध नहीं है।

यहां हिन्दी साहित्य जगत के हस्ताक्षर मानें जाने वाले महान कवि की एक रचना याद आती है कि

इसका पर्याय यह है कि जहां छोटी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मिस टैक्नोलॉजी फायर गाड़ी की आवश्यकता है वहां वाटर वाउजर क्या कर सकता है। इसलिए यहां फैले आग पर काबू पाने में मिस टैक्नोलॉजी फायर ब्रिगेड गाड़ी की अहम भूमिका होती है। फायर ब्रिगेड स्टेशन बरौनी में उपलब्ध सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी साझा करते हुए अनुमंडल अग्निश्मन पदाधिकारी बरौनी सत्यराज बताते हैं कि उनकी चुस्त-दुरुस्त व सुदृढ़ सुविधा सभी प्रकार के आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने और कम-से-कम समय में घटनास्थल पर पहूंचने में सक्षम है।

मिस टैक्नोलॉजी की एक भी फायर ब्रिगेड गाड़ी नहीं है बरौनी फायर स्टेशन में 2वह कहते हैं कि फायर ब्रिगेड स्टेशन बरौनी में कुल 5 फायर ब्रिगेड गाड़ी उपलब्ध है। जिसमें एक फोम टेंडर है जिसकी क्षमता 4500 लीटर वाटर और 500 लीटर फोम। जो तेलीय पदार्थों से लगी/ हुई आगजनी के लिए प्रयोग में आता है ,4 वाटर वाउजर है जिसमें 3 वाहन 4500 लीटर वाटर की क्षमता वाली है जो सामान्य आग पर काबू पाने में सक्षम है। एक बड़ी वाटर वाउजर है जिसका क्षमता 12 हजार लीटर वाटर का है। यह बड़ी से बड़ी घटनाओं को काबू पाने में सक्षम है। आगे उन्होंने मानव संसाधन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे साथ बरौनी में 3 प्रधान अग्निक, चालक दल में -3, महिला अग्निक बल में -2, पुरुष अग्निक बल में -8 सिपाही कार्यरत हैं। वहीं सेफ्टी पर चर्चा करते हुए कहा कि सेफ्टी फर्स्ट सेफ्टी मस्ट होती है।

मिस टैक्नोलॉजी की एक भी फायर ब्रिगेड गाड़ी नहीं है बरौनी फायर स्टेशन में 3सेफ्टी के लिए फायर सूट, प्रो मेक्सी सूट, बीए सेट, सू, हेलमेट, बलेंकेट आदि चीजें उपलब्ध है। वहीं खेत -खलिहानों, छोटे घने, छोटे  मुहल्ले एवं सकरी गली में इन दिनों हो रहे तथा खरमास के समय होने वाली आगजनी के लिए फायर ब्रिगेड स्टेशन बरौनी में क्या क्या सुविधा उपलब्ध है। जिसपर उन्होंने सहजता से कहा कि इसके लिए मिस टैक्नोलॉजी फायर ब्रिगेड गाड़ी काफी कारगर साबित होता है और यह सभी स्थानों पर आसानी से पहूंच सकता है। खासकर छोटे व घनें टोले -मुहल्ले में सड़क भी संकीर्ण होता है और सड़कों के उपर कम ही उंचाई पर पेड़-पौधे, बांस बीट आदि झुके रहते हैं , सड़क से नीचे उतारने में जहां बड़ी वाटर वाउजर, वाटर वाउजर, फोम टेंडर गाड़ी को ले जाने में काफी असुविधा होती है और वह असुरक्षित रहता है।

मिस टैक्नोलॉजी की एक भी फायर ब्रिगेड गाड़ी नहीं है बरौनी फायर स्टेशन में 4वह तब और हो जाता है जब एक ही समय में दो- तीन से अधिक आगजनी की घटनाएं घटित होने की सुचना प्राप्त होती है तब। ऐसे परिस्थितियों से निपटने में काफी सक्षम होता है मिस टैक्नोलॉजी फायर ब्रिगेड गाड़ी।‌ उन्होंने फिर से दुहराते हुए कहा कि हमारी सुदृढ़ सुविधा सभी प्रकार के आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने और कम-से-कम समय में घटनास्थल पर पहूंचने में सक्षम है।

Share This Article