डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुजफ्फरा स्थित महादेव मंठ शिवनगर में रविवार को कलश स्थापना के साथ ही चैती दुर्गा पूजा शुरू हो गया है।जिसको लेकर वैष्णवी दुर्गा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।उक्त पूजा को लेकर भव्य पंडाल व गेट का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।मेला समिति के अध्य्क्ष रौशन कुमार उर्फ संदीप ने बताया कि वर्ष 2005 से ही यहां माता की पूजा अर्चना की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यहां सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती है।जिसको लेकर बेगूसराय सहित कई अन्य जिलों से श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है।पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां काशी के पंडितों के द्वारा संध्या में माता दुर्गा की महाआरती की जा रही है।जिसको लेकर श्रद्धालुओं में भव्य धार्मिक माहौल बना हुआ है।उपाध्यक्ष ललन कुमार व सुमन जायसवाल ने बताया कि 4 अप्रैल को देवी जागरण,5 अप्रैल को मेले का विधिवत शुभारंभ होगा व 9 अप्रैल को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।सचिव हीरा मालाकर,व पंसस प्रतिनिधि मंटून चौधरी ने बताया कि मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रसिद्ध लोक नृत्य विदेशिया की भी तीन दिनों तक प्रस्तुति की जाएगी।
मेले में छोटे-बड़े झूले के साथ-साथ मीना बाजार व विभिन्न तरह के मिठाई की दुकान लगनी शुरू हो गई है।पूजा समिति के विनोद साह,कौशल जयसवाल,सौरभ जायसवाल आदि ने बताया कि मेला को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है।इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम को लेकर सीसीटीवी कैमरे व ड्रॉन कैमरे की मदद से निगरानी की जाएगी।इतना ही नहीं पूजा समितियों के द्वारा दर्जनों स्वयंसेवकों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।
हर साल की तरह इस साल भी मेले में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ महिला व पुरूष बल का भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा।मेला आयोजन को लेकरप पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय झा समेत स्थानीय लोगों ने बताया कि महां आरती में आसपास के गावों के श्रद्धालुओं में इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग दुर दुर से आ रहे हैं।आपको बताते चलें कि थाना क्षेत्र के कई अन्य स्थानों पर भी चैती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।यहां भी पूजा की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट