Header ads

बेगूसराय में एक बार फिर दहेज के लिए एक महिला को बेरहमी से मारपीट के बाद ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाला, घायल महिला अस्पताल में भर्ती

DNB BHARAT DESK

 

घटना बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनी चक की है ।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर दहेज के लिए एक महिला के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित महिला ने अपने देवर ,सास एवं पति पर ही प्रताड़ना का आरोप लगाया है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनी चक की है । पीड़ित महिला की पहचान हुसैनी चक निवासी मोहम्मद निजाम की पत्नी मौसमी खातून के रूप में की गई है ।

बेगूसराय में एक बार फिर दहेज के लिए एक महिला को बेरहमी से मारपीट के बाद ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाला, घायल महिला अस्पताल में भर्ती 2पीड़ित के परिजनों ने एवं पीड़िता ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो की रहने वाली मौसमी खातून का निकाह बलिया हुसैनी चक निवासी मोहम्मद निजाम से कराई गई थी। जिसमें हैसियत के हिसाब से उपहार स्वरूप रकम एवं अन्य सामान भी दिए गए थे । लेकिन निकाह के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा मौसमी खातून को प्रताड़ित किया जाने लगा।

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय में एक बार फिर दहेज के लिए एक महिला को बेरहमी से मारपीट के बाद ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाला, घायल महिला अस्पताल में भर्ती 3हाल के दिनों में मौसमी खातून अपने मायके में ही रह रही थी लेकिन एक सप्ताह पूर्व ससुराल वालों ने पंचायती कर एवं अब प्रताड़ना नहीं करने का आश्वासन देकर मौसमी खातून की बिरादरी कराई । लेकिन बीते शाम एक बार फिर से देवर एवं पति के द्वारा मौसमी खातून से मारपीट की गई। बेरहमी से मारपीट के बाद ससुराल वालों ने मौसमी खातून को घर से बाहर निकाल दिया।

बेगूसराय में एक बार फिर दहेज के लिए एक महिला को बेरहमी से मारपीट के बाद ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाला, घायल महिला अस्पताल में भर्ती 4बाद में किसी राहगीर ने उसे बलिया पीएचसी में भर्ती कराया जहां से मौसमी खातून के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। घायल की स्थिति को देखते हुए बलिया पीएचसी ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जहां मौसमी खातून का इलाज चल रहा है। फिलहाल पीड़ित के परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article