गोपालगंज में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को गोपालगंज में एक बड़ी जनसभा को किया संबोधित
डीएनबी भारत डेस्क

गोपालगंज में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को गोपालगंज में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में अमित शाह ने बिहार की राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बिहार के पुराने ‘जंगल राज’ की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार की जनता को यह तय करना है कि वे फिर से जंगल राज चाहते हैं या नीतीश-मोदी की सरकार. अमित शाह ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।
जनसभा में गृहमंत्री का स्वागत शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार से किया गया. अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोपालगंज एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक स्थल है, जो स्वतंत्रता संग्राम और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़ा है. उन्होंने कहा, ‘गोपालगंज ने हमेशा देश को रास्ता दिखाने का काम किया है।बिहार के विकास को लेकर गृहमंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया.
उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार के विकास के लिए नौ लाख करोड़ रुपये का विशेष बजट प्रदान किया है और तेरह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, सात पुलों का निर्माण किया जा रहा है।साथ ही, उन्होंने बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना का भी जिक्र किया, जो केंद्र सरकार की बिहार के लिए एक और बड़ी पहल है।अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने लालू यादव और सोनिया गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन नेताओं ने बिहार की जनता से धोखा किया. गृहमंत्री ने कहा, ‘
कांग्रेस ने 65 वर्षों में बिहार के लिए कुछ नहीं किया. नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए कई योजनाएं बनाई और गरीबी में कमी की।बिहार में बाढ़ की समस्या का समाधान करने का वादा करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘एनडीए की सरकार फिर से बनेगी, और हम बिहार को बाढ़ से मुक्त करेंगे’. साथ ही, उन्होंने अयोध्या में प्रभु राम के भव्य मंदिर के निर्माण की चर्चा की और कहा कि अब बिहार में भी माता जानकी का भव्य मंदिर बनेगा।लालू यादव पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘लालू यादव के दोनों बेटे मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं,
जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य भी महत्वपूर्ण पदों पर हैं, लेकिन उन्होंने बिहार के युवाओं के लिए रोजगार नहीं प्रदान किया’. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोग अब नौकरी के बदले जमीन लेने की राजनीति को नहीं भूलेंगे और कभी भी बिहार को जंगलराज में नहीं लौटने देंगे। शाह ने अंत में बिहार की जनता से अपील की कि वे फिर से एनडीए को चुनें और बिहार को सही दिशा में ले जाने का काम करें. उन्होंने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार में फिर से सत्ता में आएगी और राज्य को विकास की नई दिशा मिलेगी.
डीएनबी भारत डेस्क