बछवाड़ा में मनरेगा योजना में धांधली के खिलाफ ग्रामीण ने आवेदन देकर कार्यक्रम पदाधिकारी से की शिकायत

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

प्रखंड क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत में मनरेगा योजना द्वारा संचालित कार्य में मुखिया और पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा योजना के राशि में गवन को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की। मामले को लेकर चमथा तीन पंचायत के चमथा चक्की निवासी स्व रामचंद्र राय के पुत्र भूषण कुमार राय ने कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन देकर योजना जांच करने का मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा द्वारा चलाए जा रहे योजना में लूट खसोट मचा हुआ है।

बछवाड़ा में मनरेगा योजना में धांधली के खिलाफ ग्रामीण ने आवेदन देकर कार्यक्रम पदाधिकारी से की शिकायत 2योजना में ना तो शिलापट्ट लगाया जाता है और ना ही मजदुर लगाया जाता है।वही योजना में मजदूरों का गलत उपस्थिति बनाते हैं तस्वीर किसी और कार्य स्थल का लेकर हाजरी बनाया जाता है,और किसी और मजदुर के खाते में राशि भेजा जाता है। योजना चालू होने के साथ ही राशि की निकासी कर ली जाती है। और योजना को आधा अधुरा ही छोड़ दिया जाता है। पंचायत में कई योजना की राशि बिना कार्य पूर्ण किए ही निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान का नाम बदल कर दो बार राशि निकाली गई है। चमथा तीन पंचायत के वार्ड संख्या 9 में ब्रह्मस्थान में मिट्टी भराई के नाम पर लगभग तीन लाख की राशि की निकासी की गई उस स्थान पर बीस ट्रेलर भी मिट्टी नहीं दिया गया है।

बछवाड़ा में मनरेगा योजना में धांधली के खिलाफ ग्रामीण ने आवेदन देकर कार्यक्रम पदाधिकारी से की शिकायत 3चूल्हों ठाकुर की जमीन पर बाढ़ आश्रय टीला के नाम पर पूरी राशि की निकासी कर ली गई टीला का निर्माण अभी तक नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 8 में नागेश्वर राय के घर से राजपति राय के घर तक मिट्टी और ईट सोलिंग कार्य का ऑनगोइंग कर एक साल से टाल मटोल किया जा रहा है। जबकि पंचायत के मुखिया मीना देवी ने कहा कि पंचायत में विकास का कार्य चल रहा है। योजना की पूर्ण राशि की निकासी नहीं हुई है। सभी योजनाओं को पूर्ण किया जा रहा है। मामले को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जाएगी, आरोप सत्य पाया गया तो संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए योजना की राशि वापस कराई जाएगी।

Share This Article