डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना परिसर में ईद,चैती छठ, चैती दुर्गा और राम नौमी को लेकर वीरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं के साथ थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर, सीओ भाई विरेंद्र के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में भाई चारे का महां पर्व इद को भाई चारे के साथ शांति पूर्ण तरीके से मनाने, चैती दुर्गा और राम नौमी जैसे पर्व के अवसर पर डिजे, अश्लील गीत बजाने पर पुर्ण तह रोक, असमाजिक तत्वों, नशेरीयों, मनचले यूवकों, अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने से संबंधित विचारों पर चर्चा किया गया।
बैठक में रत्न मन बभनगामा के मुखिया मोहम्मद मोकतार, मोहम्मद कुद्दुश, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, भवानंदपुर मुखिया दिपक कुमार, डीह पर के मुखिया राजीव कुमार, पूर्व पंसस अजय झा, पर्रा पंसस नवीन सिंह, अभिनाश कुमार, रौशन कुमार, सरपंच अनिल कुमार, सरपंच प्रतिनिधि मनोज सिंह उर्फ बुटाली, वशिष्ठ नारायण सिंह, मोहम्मद अफरोज आलम, सुरेश पासवान, कृष्णनंदन सिंह, बब्लू चंद्र वंशी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट