डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा के राजगीर स्थित कन्वेंशन सेंटर में आप सब की आवाज (आसा) पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने किया।सम्मेलन के दौरान आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनके अनर्गल बयानों के कारण बिहार के लोगों का सर शर्म से झुक रहा है।

“आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री के शासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले बिहार में जंगल राज था और अब उनके शासनकाल में एफआईआर राज स्थापित हो गया है। उन्होंने वादा किया कि आसा पार्टी की सरकार बनने पर इस एफआईआर राज को खत्म कर दिया जाएगा। आरसीपी सिंह ने अपने संबोधन में दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में आसा पार्टी न केवल नालंदा जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी,
बल्कि नीतीश कुमार की सरकार को भी सत्ता से बेदखल कर देगी। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव आसा पार्टी लेकर आएगी।”कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया। आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पार्टी की नीतियों को प्रचारित करने और चुनावी तैयारियों को तेज करने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम के अंत में आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार को एक नई दिशा देने के लिए आसा पार्टी को मजबूती से खड़ा होना होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आसा पार्टी को समर्थन दें ताकि बिहार में एक सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
डीएनबी भारत डेस्क