डीएनबी भारत डेस्क
बिहार प्रांत के स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित मिडिल स्कूल मेहदौली, अतरुआ, महेशपुर कन्या,मल्हीपुर, प्रखंड कॉलोनी, ताजपुर,हरिचक सहित सभी प्रारंभिक व हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली।

प्रभात फेरी में शामिल छात्र छात्राएं ने बिहार के गौरवगाथा से जुड़े नारे हम सबने ठाना है, उन्नत बिहार बनाना है,हम सबका एक ही सपना, विकसित बने बिहार अपना,लड़का लड़की एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान, जहां बुद्ध ने पाया ज्ञान, क्यों न करें उसपर अभिमान, लोकतंत्र का जिसने पाठ पढ़ाया,वह महावीर का बिहार कहलाया, लोकतंत्र की भूमि गंगा का श्रृंगार हूं, हां मैं बिहार हूं, हां मैं बिहार हूं आदि नारे लगाते हुए पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया।
प्रभात फेरी के उपरांत स्कूलों में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता भाषण, निबंध, रंगोली, पेंटिंग इत्यादि का आयोजन किया गया। प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार साह, विश्वनाथ साह,अवधेश,रईस,प्रकाश रंजन,मनोज,शिक्षक अमर शंकर,अनिल,सुमन आदि उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट