भाकपा गरीब दलित वंचितों की पार्टी रही वर्तमान परिस्थिति में इसे मजबूत करने की जरूरत है – कॉमरेड डी. राजा

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

भाकपा गरीब दलित वंचितों की पार्टी रही वर्तमान परिस्थिति में इसे मजबूत करने की जरूरत है - कॉमरेड डी. राजा 2पटना के जनशक्ति भवन परिसर में भाकपा की स्थापना शताब्दी वर्ष में प्रवेश के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आज शुरुआत हुआ। साथ ही पूर्व महासचिव और मशहूर मजदूर नेता कॉमरेड एबी बर्धन की पुण्यतिथि मनाई गई।आयोजन के मुख्य अतिथि पार्टी राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड डी० राजा और सचिव कॉमरेड नागेन्द्र नाथ ओझा थे। सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड वर्धन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

भाकपा गरीब दलित वंचितों की पार्टी रही वर्तमान परिस्थिति में इसे मजबूत करने की जरूरत है - कॉमरेड डी. राजा 3इस अवसर पर कॉमरेड प्रो० जब्बार आलम द्वारा लिखित पुस्तक ‘बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी : उदय और विकास’ का भी विमोचन किया गया।कार्यक्रम का आरम्भ बिहार पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉमरेड जब्बार आलम द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया। तत्पश्चात पार्टी महासचिव, तथा  मौजूद साथियों ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कॉमरेड तनवीर के नेतृत्व में बेगूसराय इप्टा द्वारा शहादत गीत ‘शहीदो ले लो मेरा सलाम’ की अनवरत प्रस्तुति होती रही।

भाकपा गरीब दलित वंचितों की पार्टी रही वर्तमान परिस्थिति में इसे मजबूत करने की जरूरत है - कॉमरेड डी. राजा 4कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडेय और संचालन कॉमरेड रामबाबू कुमार ने किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कॉमरेड डी राजा ने कहा कि भाकपा गरीब दलित वंचितों की आवाज बनती रही है। वंचित समाज के लोग इस पार्टी को अपना रहनुमा मानती है। कॉमरेड वर्धन इन तबकों के मसीहा थे। उनके जाने से उस समाज को धक्का लगा है। उनके श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम एक एक साथी को कॉमरेड वर्धन बनना होगा तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज देश संविधान विरोधी ताकते संविधान को कुचलना चाहती हैं।

हम वामपंथी पार्टियों का दायित्व है कि हम समाज के हर तबके के बीच घर घर जाकर संविधान की महत्ता को समझाने का प्रयत्न करे जिससे देश में गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रह सके। सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडेय ने कहा कि आज देश में दो विचारधारा काम कर रही है एक संविधान के साथ चलना चाहती हैं तो दूसरे अपना संविधान लाना चाहते हैं। सभा को कॉमरेड अवधेश कुमार राय, राजेंद्र चौधरी समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article