बेगूसराय के बछवाड़ा में जदयू कार्यकारिणी और पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के जदयू कार्यालय में प्रखंड जदयू कार्यकारणी एवं पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो ने किया। बैठक में पार्टी द्वारा निर्देशित सभी बूथों पर 10 सदस्य समिति गठित करने एवं पंचायत में बैठक कर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की गई।

बेगूसराय के बछवाड़ा में जदयू कार्यकारिणी और पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित 2बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा की नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा एकमात्र लक्ष्य है। नीतीश कुमार ने जितना काम किया है उतना किसी ने नहीं किया। जदयू नेता धीरेंद्र सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार देश के दूसरे गांधी हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय के साथ विकास का काम किया है। अतः उनके कामों को जन-जन तक पहुंचना है और 2025 में फिर से नीतीश कुमार को लाना है।

बेगूसराय के बछवाड़ा में जदयू कार्यकारिणी और पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित 3बैठक में पार्टी के उपाध्यक्ष श्रीराम राय, सुधीर राय, अवधेश राय, सिकंदर कुमार, प्रदेश महासचिव युवा जदयू विवेक पटेल, सुमित कुमार, मुकेश पासवान, राजेश कुमार, सुरेश राय, वंदना गुप्ता, बेबी पासवान, उदन कुमार, जयराम महतो, अजीत कुमार, रंजीत कुमार, रोशन कुमार, राहुल कुमार समेत सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष और कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article