OPS पर विमर्श कराने के लिए कार्यस्थगन की सूचना बिहार विधान सभा के सचिव को दिया l
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर- मंगलवार को बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा विपक्ष के अन्य विधायकों ने राज्य में पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को पुनः लागू करने हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित करते हुए OPS पर विमर्श कराने के लिए कार्यस्थगन की सूचना बिहार विधान सभा के सचिव को दिया l उन्होंने कहा कि राज्य में वर्ष 2005 में पुरानी पेंशन स्कीम को समाप्त कर दिया गया l जिससे वर्ष 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों में बेहद नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है l
विगत कई वर्षों से विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा सैकड़ों बार इसको लेकर आंदोलन भी किया गया है l बिहार विधान सभा में भी इसको लेकर कई विधायकों ने आवाज उठाई है l लेकिन सरकार की ओर से अपेक्षित व न्यायोचित पहल नहीं किया जाना बेहद आश्चर्यजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है l OPS पुनः लागू करने को लेकर मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के साथ महागठबंधन के विधायकों ने विधान सभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन भी किया l
वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तारांकित प्रश्न संख्या – 17/14/2806 के द्वारा समस्तीपुर प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय हुसैन, पोखरैरा तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय, विशनपुर के जर्जर भवनों का निर्माण कराने की मांग सरकार से की l
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट