नालंदा: वोट नहीं दिया तो पानी भी नहीं, महादलित टोले में नल-जल योजना फेल, वोट का बदला पानी से

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

 हरनौत प्रखंड के छोटी मुढ़ारी गांव के महादलित टोले में पिछले छह महीने से नल-जल योजना ठप पड़ी है। करीब 50 घरों के 300 लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। मजबूरन ग्रामीणों को सड़क पार कर बड़की मुढ़ारी दूसरे गांव से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।

नालंदा: वोट नहीं दिया तो पानी भी नहीं, महादलित टोले में नल-जल योजना फेल, वोट का बदला पानी से 2ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही, उल्टा उन्हें वोट न देने का ताना सुनने को मिल रहा है। श्रीचंद मांझी ने बताया कि वार्ड सदस्य से मदद मांगने पर उन्होंने साफ कह दिया कि “वोट नहीं दिया तो अब क्या मदद करें?”ग्रामीणों की मांग है कि उनके टोले में अलग से चापाकल या मोटर लगाया जाए, ताकि पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। 

नालंदा: वोट नहीं दिया तो पानी भी नहीं, महादलित टोले में नल-जल योजना फेल, वोट का बदला पानी से 3वहीं हरनौत प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्ज्वलकांत ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है और पीएचडी विभाग द्वारा जल्द समाधान किया जाएगा।आपको बता दे कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक हरिनारायण सिंह है जो कई दशकों से लोगों के कीमती वोट से विधायक बनते रहे है लेकिन पानी की किल्लत को लेकर इनके तरफ से भी कोई पहल नहीं की जा रही है।

Share This Article