हरनौत प्रखण्ड के छोटकी मुंढारी गांव में छह महीने से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे महादलित।
डीएनबी भारत डेस्क

हरनौत प्रखंड के छोटी मुढ़ारी गांव के महादलित टोले में पिछले छह महीने से नल-जल योजना ठप पड़ी है। करीब 50 घरों के 300 लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। मजबूरन ग्रामीणों को सड़क पार कर बड़की मुढ़ारी दूसरे गांव से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही, उल्टा उन्हें वोट न देने का ताना सुनने को मिल रहा है। श्रीचंद मांझी ने बताया कि वार्ड सदस्य से मदद मांगने पर उन्होंने साफ कह दिया कि “वोट नहीं दिया तो अब क्या मदद करें?”ग्रामीणों की मांग है कि उनके टोले में अलग से चापाकल या मोटर लगाया जाए, ताकि पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
वहीं हरनौत प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्ज्वलकांत ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है और पीएचडी विभाग द्वारा जल्द समाधान किया जाएगा।आपको बता दे कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक हरिनारायण सिंह है जो कई दशकों से लोगों के कीमती वोट से विधायक बनते रहे है लेकिन पानी की किल्लत को लेकर इनके तरफ से भी कोई पहल नहीं की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क