जिलाधिकारी बेगूसराय ने जिले में तीन पीपा पुल के लिए अपर मुख्य सचिव व पथ निर्माण विभाग को लिखा प्रस्ताव

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा बेगूसराय जिले में तीन पीपा पुल निर्माण हेतु अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना को प्रस्ताव भेजा गया । जिला पदाधिकारी द्वारा भेजे गये प्रस्ताव में बताया गया है कि बेगूसराय जिला एवं बेगूसराय के पड़ोसी जिला के जनता को गंगा नदी के प्रवाह के कारण बेगूसराय मुख्य शहर एवं पटना आने-जाने में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे आम लोगों का समय काफी बर्बाद होता है। वही कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, विभाग पथ प्रमंडल बेगसूराय के पत्रांक 266 दिनांक 17.02.2025 द्वारा बेगूसराय में तीन पीपा पुल का प्रस्ताव अनुमानित लागत सहित जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराया गया, जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग बिहार, पटना को प्रस्ताव भेजा गया है।

तीनों पीपा पुल का पहुंच पथ सहित अनुमानित प्रस्तावित लागत 71.82 करोड़ रूपये है। जिसमें शाम्हो प्रखंड को बेगूसराय जिला से जोड़ने हेतु शाम्हो प्रखंड से मटिहानी प्रखंड तक पीपा पुल का निर्माण, तेघड़ा प्रखंड के अयोध्या घाट पर पीपा पुल का निर्माण, बछवाड़ा प्रखंड के झमटिया घाट पर पीपा पुल का निर्माण शामिल है। बतातें चलें कि वर्तमान में शाम्हों प्रखंड की आम जनता को बेगूसराय जिला मुख्यालय आने के लिए सूर्यगढ़ा, लखीसराय, बड़हिया, हथिदह, राजेन्द्र पुल होते हुस जीरोमाईल के रास्ते आना पड़ता है, जिसकी दूरी लगभग 70 किलोमीटर है जिसे तय करने में लोगों को दो घंटे से अधिक का समय लगता है। उक्त पीपा पुल के निर्माण हो जाने से आमजनों को बेगूसराय जिला मुख्यालय आने के लिए मात्र 16 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। 

जिलाधिकारी बेगूसराय ने जिले में तीन पीपा पुल के लिए अपर मुख्य सचिव व पथ निर्माण विभाग को लिखा प्रस्ताव 2वहीं तेघड़ा प्रखंड के आमजनों को पटना जाने हेतु बरौनी जीरोमाईल, राजेन्द्र पुल, मोकामा, बाढ़ एवं बख्तियारपुर होते हुए लगभग 127 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है जिसमें तीन से चार घंटे का समय लगता है। अयोध्या घाट पर पीपा पुल के निर्माण हो जाने से तेघड़ा प्रखंड के अयोध्या हरिहरपुर, बदलपुरा, दुलारपुर, हसनपुर, पिढ़ौली, चकदेहपुर एवं रसलपुर के आमजन सीधे गंगा नदी पार करते हुए बाढ़ प्रखंड होते हुए पटना जिला मुख्यालय पहुंच सकेंगे, जिससे दूरी लगभग 67 किलोमीटर हो जायेगी और आम लोगों को यातायात में काफी सहुलियत होगी।इसी प्रकार बछवाड़ा प्रखंड के आमजनों को पटना जाने हेतु तेघड़ा, बरौनी जीरोमाईल, राजेन्द्रपुल, मोकामा बाढ़ एवं बख्तियारपुर होते हुए पटना जाने में लगभग 140 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जिसमें लोगों को 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

झमटिया घाट पर पीपा पुल के निर्माण हो जाने से बछवाड़ा प्रखंड के नारेपुर दियारा, यादव टोला, श्रवण टोला, रानी चामूबन ढाला, मुरलीटोल फतेहा, बछवाड़ा एवं रानी के आम लोग सीधे गंगा पार करके बख्तियारपुर होते हुए पटना जा सकते है, जिससे दूरी घटकर मात्र 60 किलोमीटर हो जायेगी। बेगूसराय जिला के शाम्हो प्रखंड, मटिहानी प्रखंड, तेघड़ा प्रखंड, बछवाड़ा प्रखंड को  पटना जिला के बाढ़ प्रखंड से पीपा पुल के साथ कनेक्टिवीटी होने से दियारा क्षेत्र सहित आस-पास के आम जनता को आगवामन में कम दूरी तय करना पड़ेगा एवं समय की भी काफी बजत होगी। दूरी कम हो जाने से दियारा क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेगा।

Share This Article