बछवाड़ा के बहियार इलाके में आदमखोर कुते का आतंक जारी एक महिला समेत पांच लोगों को नोच कर किया घायल अभी तक प्रशाशन नहीं ले रहा संज्ञान

DNB Bharat Desk

ग्रामीणों का आरोप – बहियार में जगह जगह बनाये जाते हैं महुआ शराब जिसका अबशेष खा कर कुता हो रहे आदमखोर जिस कारण कर रहे किसानों पर हमला

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के मरांची व भिखमचक पंचायत के राम चंदरपुर गांव में गुरूवार को आवारा कुत्तों ने पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया. सभी घायल लोगों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए निजी व सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायल व्यक्ति कि पहचान बछवाड़ा पंचायत के मरांची गांव निवासी स्व महावीर महतो का पुत्र राम सकल महतो व सुबोध ईश्वर का पुत्र प्रफ्फुल कुमार ईश्वर तथा भिखमचक पंचायत के रामचंदरपुर गांव निवासी राम जतन राय का पुत्र गुरूदेव राय, सुरेश पासवान का पुत्र सुनील पासवान वह चन्देश्वरी यादव की पत्नी राम दुलारी देवी के रूप में की गयी है. बछवाड़ा के बहियार इलाके में आदमखोर कुते का आतंक जारी एक महिला समेत पांच लोगों को नोच कर किया घायल अभी तक प्रशाशन नहीं ले रहा संज्ञान 2मामले को लेकर तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद, बछवाड़ा पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजित कुमार, सीओ दीपक कुमार समेत बछवाड़ा थाना कि पुलिस बछवाड़ा पंचायत के बछवाड़ा गांव स्थित पंचायत भवन पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आवारा कुत्तों के मुद्दे पर बैठक की. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने विगत आठ महिनों से बछवाड़ा प्रखंड के बछवाड़ा,भिखमचक,कादराबाद,रुदौली,अरबा तथा रानी एक पंचायत के बहियार में आवारा कुत्तों के आंतक से अवगत कराया.उन्होने बताया कि आवारा कुत्तों का आंतक इतना बढ़ गया कि लोग अपना फसल देखने के लिए बहियार जाना नहीं चाहते हैं बावजूद खेतों का पटवन करना हो या खेतों की खुदाई करना हो ऐसी स्थिति में किसान को स्वयं लाठी डंडा लेकर मजदुरो के साथ बहियार जाना पड़ता है. बछवाड़ा के बहियार इलाके में आदमखोर कुते का आतंक जारी एक महिला समेत पांच लोगों को नोच कर किया घायल अभी तक प्रशाशन नहीं ले रहा संज्ञान 3उन्होने बताया कि कुत्तो के हमले से अब तक सात लोगों कि मौत तथा डेढ़ दर्जन लोग घायल हो चुके हैं. ग्रामीणो ने बताया कि बिहार में शराब बंदी लागू होने के बावजूद प्रखंड के विभिन्न पंचायत के बहियार में शराब कारोबारी द्वारा जगह जगह महुआ शराब बनाया जा रहा है.महुआ शराब निर्माण में जो गंदगी फेंका जाता है उसी गंदगी को आवारा कुत्ता का लेता है जिसके बाद वह आदम खोर जानवर बन जाता है. उसी दौरान आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को अकेले पाकर हमला कर देता है. जिस कारण लोगों की मौत हो रही है.

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा के बहियार इलाके में आदमखोर कुते का आतंक जारी एक महिला समेत पांच लोगों को नोच कर किया घायल अभी तक प्रशाशन नहीं ले रहा संज्ञान 4स्थानीय ग्रामीण एकजुट:- कुत्तों के आंतक को लेकर गुरुवार की सुबह बछवाड़ा पंचायत के युवाओं ने एकजुट होकर अपने अपने हाथों में लाठी-डंडा लेकर बछवाड़ा,भिखमचक,अरबा व रानी एक पंचायत के करीब दो किलोमीटर बहियार क्षेत्र में आवारा कुत्तों को खोजबीन करना शुरु कर दिया,करीब तीन घंटे तक खोजबीन करने के उपरांत एक आवारा कुत्ता को मारने में सफल रहा वहीं एक घायल होकर भाग गया. युवाओं ने कहा कि हमलोग पुनः दुसरे दिन भी इसी तरह एक जुट होकर आवारा कुत्तों से निजात दिलाने कि हर संभव कोशिश करेंगे.जरुरत परने पर हमलोग चिकित्सा प्रामर्श के अनुसार मांस के टुकड़ों में रात्री के समय जहरीली वस्तु डालकर खेतों में जगह जगह रख देंगे जिससे आवारा कुत्ता खाते ही उसकी मौत हो जाएगी.

बेगूसराय के बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article