बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सोये अवस्था में एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारकर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी

DNB BHARAT DESK
- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया जहां सोया अवस्था में एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की है।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सोये अवस्था में एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारकर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी 2मृतक व्यक्ति की पहचान सनहा गांव के रहने वाले सुरेश महतो के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बीती रात सभी लोग खाना-पीना खाकर अपने रूम में सोने के लिए चला गया था। उन्होंने बताया है कि सुरेश महतो भी अपने रूम में सोने के लिए चले गए थे। उन्होंने बताया है कि अपराधियों ने सोये अवस्था में खिड़की से सुरेश महतो को गोली मार दिया।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सोये अवस्था में एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारकर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी 3गोली की आवाज सुनकर जब हम लोग उनके रुम तरफ झांक कर दिखे तो खून से लथपत पड़ा हुआ था। और अपराधी मौके से फरार था। आनन-फानन में उन्हें उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय ला रहे थे। तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि जमीनी विवाद में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सोये अवस्था में एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मारकर किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी 4परिजनों का यह भी कहना है कि गांव के ही रहने वाले दबंग व्यक्ति के साथ कई वर्षों से जमीन को लेकर कोर्ट में टाइटल चल रहा है। जिसके कारण से उन लोगों के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share This Article