बेगूसराय में अज्ञात चोरो ने पूर्व सैनिक क़े बाइक क़े डिक्की से उडाये 50 हज़ार नगद

DNB Bharat Desk

भारतीय स्टेट बैंक क़े मुख्य शाखा सामने की घटना हैं जहाँ अज्ञात चोरो क़े द्वारा पूर्व सैनिक क़े बाइक क़े डिक्की से करीब 50हज़ार नगद उड़ा दिया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले मे लगातार अपराधी बेकाबू होते जा रहे हैं प्रतिदिन कोई न कोई घटना को अंजाम देते जा रहे हैं। ताज़ा मामला जिले क़े नगर थाना क्षेत्र क़े भारतीय स्टेट बैंक क़े मुख्य शाखा सामने की घटना हैं जहाँ अज्ञात चोरो क़े द्वारा पूर्व सैनिक क़े बाइक क़े डिक्की से करीब 50हज़ार नगद उड़ा दिया।

बेगूसराय में अज्ञात चोरो ने पूर्व सैनिक क़े बाइक क़े डिक्की से उडाये 50 हज़ार नगद 2साथ ही साथ पूर्व सैनिक से संबंधित उनके महत्वपूर्ण कागजात भी थे। पीड़ित नवल किशोर सिंह ने बताया कि उनका बेटा अस्पताल मे भर्ती हैं उसी क़े इलाज़ हेतु अपने कागजात क़े आधार पर बैंक से लोन लिया था।

- Sponsored Ads-

लोन का रकम अपने बाइक क़े डिक्की मे रखकर ज्यों ही पास क़े दुकान पर गया और वापस आया तो देखा बाइक का डिक्की खुला पाया और उसमे रखे पैसा और कागजात सहित थैला गायब था।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article