मुचकुंद जयंती सह मेधा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट मचकुंद विलक्षित प्रतिभा के धनी थे,उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से बच्चों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस तरह का आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने में मदद करेगा। उक्त बातें राष्ट्रकवि दिनकर प्लस टू स्कूल सिमरिया के प्रांगण में रविवार को मुचकुंद जयंती सह मेधा सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा।
वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एस एन आजाद ने कहा कि मुचकुंद एक प्रखर वक्ता एवं दूरगामी सोच रखने वाला व्यक्ति था। वे हमेशा सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहते थे। आकाशगंगा रंग चौपाल संयोजक डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि वे किताबों के साथी थे एवं अपनी बात बेवाकी से रखते थे । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा एवं संचालन संजीव फिरोज ने किया।
अतिथियों ने दीप जलाकर एवं मुचकुंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मेधा सम्मान के लिए चयनित छात्रा श्रेया कुमारी को तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र एवं नगद ₹5000 पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके साथ ही प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में शामिल खुशी कुमारी, सोनाली कुमारी, रिया कुमारी, धर्मवीर कुमार, रजनीश कुमार, अमृत राज, कुश कुमार एवं ललिता कुमारी को प्रतिभागी सम्मान देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।
समारोह को वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी, लक्ष्मण देव कुमार, कृष्णनंदन कुमार पिंकू प्लस टू स्कूल के प्राचार्य कुलदीप सिंह यादव, मुकुंद मिश्रा समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। मौके पर रामविलास राय अमरदीप सुमन, राजेंद्र राय नेताजी, मनीष कुमार, मनीष मधुकर, अजीत कुमार, जितेंद्र झा, विष्णु देव राय, राजू कुमार समेत स्कूल के छात्र-छात्रा एवं ग्रामीण उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने किया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट