दो छोटे छोटे बच्चे को छोड़ प्रेमिका ने प्रेमी के साथ दूल्हे के उपस्थिति में मंदिर में रचाई शादी

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के दहिया गांव की घटना

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया गांव में एक पति की सहमति से पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ मंदिर में किये जाने का मामला प्रकाश में आया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात दहिया निवासी राजेश तांती की पत्नी काजल देवी ने तेमुहां निवासी अपने प्रेमी कारी तांती के पुत्र राजू कुमार को दहिया बुलाया और रात में राजू के कारनामे को देख कर काजल के पति ने राजू को पकड़ कर रखा सुबह में भगवानपुर थाना को सूचना दिया।

- Sponsored Ads-

भगवानपुर थाना के एएस आई अमित कुमार नेे दोनों को थाना लाकर पूछताछ की। जिसमें काजल देवी ने अपने दो बच्चे को छोड़ कर प्रेमी राजू कुमार के साथ ही रहने की बात कही। काजल के जिद पर काजल के पति राजेश तांती ने अपनी पत्नी का प्रेमी राजू के साथ शादी करने की सहमति दे दी।

राजेश तांती के सहमति के बाद स्थानीय सरपंच सागर सहनी ,प्रवीन शेखर ,सहित ग्रामीणों के उपस्थिति में काजल ने अपने पति राजेश तांती के सामने दो छोटे छोटे बच्चे को छोड़ काजल ने भगवानपुर ब्लॉक परिसर स्थित बाबा भोले को साक्षी मानकर प्रेमी प्रेमिका ने शादी रचा ली। इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का बजार गर्म है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद 

TAGGED:
Share This Article