आईओसीएल कानपुर पाइप लाइन बरौनी द्वारा सिक्स लाइन पुल के समीप ऑफ साइट माॅकड्रिल

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

पाइप लाइन की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबों की है।जब कभी भी पाइप से तेल रिसाव दिखें तो अविलंब इसकी सूचना विभाग व स्थानीय थाना को दें ताकि समय रहते कोई भी बड़ी घटना को रोका जा सके।उक्त बातें मंगलवार को बरौनी इंडियन ऑयल काॅपरेशन लिमिटेड बरौनी कानपुर पाइप लाइन के द्वारा मल्हीपुर बिन्द टोली सिक्स लेन सड़क पुल के पास ऑफ साइट माॅकड्रिल एवं पाइप लाइन सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रामीण जागरूकता अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुएमुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक आपरेशन , बरौनी कानपुर पाइप लाइन मेघानंद साह ने कहा।

आईओसीएल कानपुर पाइप लाइन बरौनी द्वारा सिक्स लाइन पुल के समीप ऑफ साइट माॅकड्रिल 2इस दौरान बरौनी कानपुर पाइप लाइन के पास माॅकड्रिल करके स्थानीय लोगों को माॅकड्रिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।पाइप में रिसाव होने पर या तेल में आग लगने पर किस तरह से आग पर काबू पाया जा सकता है । आगजनी की घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं विशिष्ट अतिथि उप महाप्रबंधक मेनटेनेंस अमित जैन ने आम लोगों से अपील किया कि आप लोगों को अगर कहीं भी तेल रिसाव और कोई भी गड़बड़ी की सूचना हो तो टोल फ्री नंबर 18003456105 पर सूचना दें।जो कि चौबीस घंटा चालू हैं।

आईओसीएल कानपुर पाइप लाइन बरौनी द्वारा सिक्स लाइन पुल के समीप ऑफ साइट माॅकड्रिल 3वहीं मेनटेनेंस मनैजर राहुल चौहान ने कहा कि पर्यावरण को अक्षुण्ण रखने के लिए पाइप लाइन्स से संबंधित दिए गए सुरक्षा सलाह अति आवश्यक है।तेल रिसाव, मिट्टी,जल व हवा को भी प्रभावित कर सकती हैं। माकड्रिल सह जागरुकता समारोह का संचालन प्रमोद कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट मैनेजर दिवाकर कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर बरौनी कानपुर पाइप लाइन के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ऑफ साइट माॅकड्रिल कर कैसे आगजनी की घटनाओं को काबू पाया जा सकता है सहित अन्य तरह की जानकारी माॅकड्रिल के द्वारा स्थानीय लोगों को दी गई।

आईओसीएल कानपुर पाइप लाइन बरौनी द्वारा सिक्स लाइन पुल के समीप ऑफ साइट माॅकड्रिल 4इस अवसर पर प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार सिंह, राजीव कुमार, चंदन कुमार, नवीन कुमार, रामाशीष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मौके पर बरौनी अग्निशामक वाहन, एम्बुलेंस गाड़ी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। विदित हो कि समय समय पर बरौनी कानपुर पाइप लाइन के द्वारा जगह जगह पर  माॅकड्रिल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Share This Article