डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-लोकजनशक्ति पार्टी की एक बैठक बिहारशरीफ के गढ़पर स्थित संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह के आवास पर हुई। इस मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने कहा कि लोजपा एनडीए का प्रमुख घटक दल है।
देश में लोकसभा चुनाव होना है और एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए लोजपा कार्यकर्ता पूरे तन मन से एकजुट होकर चुनाव में लगेंगे और अधिक से अधिक मतों से चुनाव में जीत हासिल कराने का काम करेंगे। इस मौके पर लोजपा संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि नालंदा लोकसभा सीट से जो भी एनडीए प्रत्याशी होगा उसकी जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे।
इस मौके पर लोजपा नेताओं ने रंगों के त्योहार होली को लेकर भी एक दूसरे को बधाई दी और एक दूसरे को गुलाल लगाया। इस दौरान कहा कि रंगों के इस त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाये।
डीएनबी भारत डेस्क