डीएनबी भारत डेस्क
शिक्षा के गिरते स्तर और परीक्षा में पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं के विरोध में आज नालंदा जिले के अस्पताल चौराहा पर युवा छात्र महागठबंधन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। छात्रों ने बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन) में अनियमितताओं और पेपर लीक के मुद्दों को लेकर तीव्र विरोध जताया और प्रतिरोध मार्च निकाला।
राजद युवाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति निराशाजनक हो गई है और परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले आम हो गए हैं, जिससे छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पर जल्द कार्रवाई की मांग की और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता जताई। इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विभिन्न नारे लगाए और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की। पुतला दहन के माध्यम से उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
डीएनबी भारत डेस्क