बेगूसराय के तेघड़ा में गलत तरीके से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ भाकपा ने निकाला प्रतिरोध मार्च

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

तेघड़ा बाजार में नगर परिषद पदाधिकारी और अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाए गए अभियान के खिलाफ रविवार को तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह के नेतृत्व मे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुकानदार के समर्थन में प्रतिरोध मार्च निकालकर विरोध जताया है। विरोध मार्च में बाजार के दुकानदारों ने समर्थन किया। विरोध मार्च के दौरान रामरतन सिंह ने कहा कि बाजार में नाला निर्माण के नाम पर गलत तरीके से अतिक्रमण हटाने के नाम पर अवैध उगाही करना बंद किया जाए।

बेगूसराय के तेघड़ा में गलत तरीके से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ भाकपा ने निकाला प्रतिरोध मार्च 2उन्होंने कहा कि  जब तक प्रशासन के द्वारा सब्जी बाजार नहीं बनेगा तब एक भी दुकान नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा जब तक महल नहीं टूटेगा तब तक झोपडी टूटने नहीं देंगे। व्यावसायिक संघ के साथ प्रशासन बैठक कर निर्णय ले और उचित रास्ता निकालकर दुकानदारों को नोटिस के माध्यम से हफ्ते दो हफ्ते का समय देकर कार्रवाई करें हमलोग भी सहयोग करेंगे अगर प्रशासन मनमानी करेगी तो भाकपा अंचल परिषद तेघड़ा हाथ पर हाथ रखकर बैठी नहीं रहेगी। दुकानदारों के आंदोलन का नेतृत्व कर प्रशासन को फैसला वापस लेने पर मजबूर कर देंगे।

बेगूसराय के तेघड़ा में गलत तरीके से अतिक्रमण हटाने के खिलाफ भाकपा ने निकाला प्रतिरोध मार्च 3प्रतिरोध मार्च के दौरान अंचल मंत्री परमानंद सिंह भाकपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद भूषण सिंह भाकपा नेता बड़खू सिंह,कंचन सिंह,देव कुमार, मो सिराज, प्रदीप कुमार चिंटू, रवींद्र सिंह पूर्व मुख्य पार्षद सुरेश रौशन समेत दर्जनों कार्यकर्ता और दुकानदार मौजूद रहे।

Share This Article