डीएनबी भारत डेस्कU
वीरपुर पुलिस लगातार एक्शन मुड में है। दर्ज प्राथमिकी में से कोई भी आरोपी या वारंटी के थाना क्षेत्र में होने की भनक लगते ही छापे मारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दे रही है।
- Sponsored Ads-

इसी करी में दो अलग-अलग मामलों के नाम जद आरोपी को वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 7 से जोगी महतों के पुत्र अमर जीत महतों को । और सिकरौहुला वार्ड नं 16 के निवासी नरेश पासवान के पुत्र गोरेलाल पासवान को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
इ
स संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग मामलों के दो नाम जद आरोपी को पुलिस ने वीरपुर और सिकरौहुला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट