बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया
डीएनबी भारत डेस्क

जिला कांग्रेस कार्यालय समस्तीपुर में वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रभारी श्री जगदीश प्रसाद एवं श्री नरेश भारद्वाज ने भी भाग लिया। बैठक में संगठन को धारदार बनाने पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि गांव में बूथ तक जहां कहीं भी कमी महसूस हो उसे मजबूती प्रदान करने के लिए सभी गांव में मौजूद कांग्रेसियों से मिल कर अधिक से अधिक नौजवानों एवं महिलाओं को संगठन में भागीदार बनाने का काम करेंगे।
बैठक में अन्य लोगों के अलावा जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, राम उदगार महतो, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सतीश चंद्र चौधरी, लाल नारायण ठाकुर, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष देविता कुमारी गुप्ता, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी,
एससी विभाग के जिला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, सुरेश कुमार महतो, सत्येंद्र चौधरी, शंभु चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार झा, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, नंदन कुमार चौधरी, राजेश कुमार दास, मो० ग़ज़ाली, उमेंद्र प्रसाद ठाकुर, राम जीवन चौधरी, शमी अहमद, अवनीश कुमार ईसर, अरुण राम, मो० असगर अंसारी, राम नारायण महतो, उमेश प्रसाद राम, इरफ़ान अंसारी, मो० तमन्ने, शिव नंदन राम, नवल प्रसाद सिंह, राम कैलाश राम, चंदन कुमार, राम प्रीत राय, सुबोध कुमार सिंह, ऋतु सिंह, सोहेल अहमद, राम बली पासवान, राम प्रताप पासवान, नारायण राम, पूजा कुमारी, इंदु कुमारी आदि लोग मौजूद थें।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट