बेगूसराय साहित्य महाकुंभ में एक मंच से 151 कवियों ने किया काव्यपाठ

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के राजदरबार उत्सव हॉल में आयोजित बेगूसराय साहित्य महाकुंभ में बिहार के 25 जिले से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि सहित 151 कवि-कवयित्रियों ने शिरकत किया। आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डॉ सुरेश प्रसाद राय, सुनील कुमार सिंह, जदयू नेता पंकज कुमार सिंह तथा भोजपुरी फिल्म बलमा रंगरसिया के प्रोड्यूसर विश्वनाथ पोद्दार ने कवि समूह के साथ संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होकर देर तक चली।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय साहित्य महाकुंभ में एक मंच से 151 कवियों ने किया काव्यपाठ 2जिसमें वरिष्ठ, युवा तथा बाल कवि तीनों स्तर के कवियों का जबरदस्त ताल-मेल देखने को मिला। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार सिंह ने इस तरह के कार्यक्रम को समाज के लिए आवश्यक बताया । वहीं साहित्य के विकास के लिए कार्यशाला पर भी जोड़ दिया। उदघाटन कर्ता डॉ सुरेश प्रसाद राय ने तमाम कवियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब भी उनकी जरूरत पड़ेगी वे कवियों के लिए हाजिर रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आए बेगूसराय के पूर्व मेयर संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक साल ऐसा कार्यक्रम होना चाहिए।

बेगूसराय साहित्य महाकुंभ में एक मंच से 151 कवियों ने किया काव्यपाठ 3फिल्म बलमा रंगरसिया के प्रोड्यूसर विश्वनाथ पोद्दार ने तमाम कवियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा आगे बेगूसराय में जब भी इस तरह का कार्यक्रम होगा उनका भरपूर सहयोग रहेगा। वहीं बेगूसराय साहित्य महाकुंभ में नवादा जिला से आए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कवि ओंकार कश्यप ने मंच से ही घोषणा कर दी कि आज के बाद कहीं भी उनका कार्यक्रम होगा तो उसमें बिहार के एक कवि अवश्य शामिल होंगे।इस तरह नए-नए प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में वैशाली से नागेन्द्र मणि, महेश राय, मुजफ्फरपुर से आमीर हम्ज़ा, समस्तीपुर से सत्यसंघ भारद्वाज, नालंदा से अविनाश पाण्डेय, नवनीत कृष्णा, पीएचडी की छात्रा सह युवा कवयित्री वर्षा रानी,जहानाबाद से सागर आनंद, राणा वीरेंद्र सिंह, अशोक प्रियदर्शी, नवादा से उत्पल भारद्वाज, नितेश कपूर, पटना से अंकेश कुमार,

बेगूसराय साहित्य महाकुंभ में एक मंच से 151 कवियों ने किया काव्यपाठ 4हरिशंकर कुमार गया से विवेक कुमार चंचल,जमुई से नूतन कुमारी,भागलपुर से सच्चिदानंद किरण, मधुबनी से डॉ राजकुमार भारती, अररिया से बरखा भारती सहित लखीसराय पूर्णिया, शेखपुरा, दरभंगा,गोपालगंज, सीवान,आरा ,अरवल,बांका, खगड़िया, कटिहार, कैमूर, सहरसा आदि जिले से कवियों ने भी काव्यपाठ करते हुए खुब वाह-वाही बटोरी।

बेगूसराय साहित्य महाकुंभ में एक मंच से 151 कवियों ने किया काव्यपाठ 3बेगूसराय साहित्य महाकुंभ में शामिल हुए तमाम कवियों को समाजसेवी सह बेगूसराय लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी इंद्रजीत कुमार और समाजसेवी प्रकाश कुमार के द्वारा शाल, मोमेंटो तथा फाइल-बैग आदि से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में शेखर सावंत, रंजना सिंह अंगवाणी, सुजीत कुमार,सुन्दरम समुद्र, राणा कुमार सिंह, अजीत झा संजीत, अभिलाष झा सहित पूरी टीम का पूरा सहयोग रहा।

Share This Article