पूरा मामला नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा चांदपुरा गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह से बेख़ौफ़ हो चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक किसान को गोलियों से छली कर दिया। वही गोली लगने से घायल किसान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा चांदपुरा गांव की है। घायल किसान की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले उमेश महतो के रूप में की गई है।

घायल किसान उमेश महतो ने बताया है कि बीती रात दूध लेकर अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में ही एक मोटरसाइकिल पर तीन अपराधियों ने घेर लिया। और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया है कि अपराधियों के द्वारा लगातार तीन गोली चलाई गई। उन्होंने बताया की गोली लगने के बाद हम वहीं पर बेहोश होकर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर लोग उसे जगह पहुंचे तब तक में अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया।घायल अवस्था में किस उमेश महतो को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए की निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
घायल किसान उमेश महतो ने बताया है कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है उसे जमीनी विवाद के कारण ही इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि उनका कहना है कि अपराधियों के द्वारा अपने स्तर से गोली मारकर हत्या करना चाह रहा था लेकिन गोली लगने से घायल हो गए। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नीमा चांदपुरा थाना पुलिस को दी। मौके पर नीमा चांदपुरा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बरहाल जो भी हो जिस तरीके से अपराधियों ने खुलेआम एक किसान को गोली मारकर घायल कर दिया है। इससे जाहिर हो रहा है कि अपराधी के बीच पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।
डीएनबी भारत डेस्क