प्रारंभिक स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा अब 10 से 20 मार्च तक

DNB BHARAT DESK
Lavc57.107.100

सभी प्रारंभिक स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा के घोषित कार्यक्रम में  बिहार शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद द्वारा संशोधित किया गया है।परीक्षा अब 10 मार्च से प्रारंभ होकर 20 मार्च तक चलेगी। पपरीक्षा दो पाली में होगी।प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 01 बजे से 03 बजे तक होगी। जारी शिड्यूल के मुताबिक 10 मार्च को पहली पाली में पहली और दूसरी कक्षा की गणित विषय की मौखिक परीक्षा होगी।इसी दिन दूसरी पाली में पहली और दूसरी वर्ग  की अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा होगी।

- Sponsored Ads-

11मार्च को पहली और दूसरी कक्षा की हिन्दी/ उर्दू विषय की मौखिक परीक्षा होगी। 12 मार्च को पहली पाली में क्लास 3 से 5 तक गणित व दूसरी पाली में क्लास 6 से 8 तक गणित,17 मार्च को  पहली पाली में क्लास 3 से 5 तक  हिंदी/ उर्दू व दूसरी पाली में क्लास 6 से 8 तक हिंदी/ उर्दू विषय की परीक्षा होगी।

प्रारंभिक स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा अब 10 से 20 मार्च तक 218 मार्च को प्रथम पाली में वर्ग 3 से 5 तक पर्यावरण अध्ययन और दूसरी पाली में वर्ग 06 से 08 के बच्चों की विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।19 मार्च को पहली पाली में क्लास 6 से 8 के बच्चों की सामाजिक विज्ञान और द्वितीय पाली में 6 से 8 वर्ग की संस्कृत/ अहिंदी भाषी के लिए  हिन्दी विषय की परीक्षा होगी।20 मार्च को पहली पाली में क्लास 3 से 5 तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।इसी दिन दूसरी पाली वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।

Share This Article