समस्तीपुर नगर निगम वार्ड संख्या 41 में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का मेयर ने किया उदघाटन

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

गुरुवार को समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र संख्या 41 में आनंद लाल महतो के घर से बोरिंग के पास तक लगभग 15 लाख रूपये की लागत ने नव निर्मित पी.सी.सी सड़क का उद्घाटन मेयर अनिता राम ने फीता काट कर तथा नारियल फोड़ कर किया l समारोह को संबोधित करते हुए मेयर अनिता राम ने कहा कि नगर निगम स्वर्णिम विकास के बहुआयामी शिखरों को छूने लगा है l

समस्तीपुर नगर निगम वार्ड संख्या 41 में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का मेयर ने किया उदघाटन 2कहा कि आज समस्तीपुर नगर निगम अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों की बदौलत बिहार में कई मामलों में अव्वल और लगातार ऊँचाइयां पाता जा रहा है। यह क्षेत्र की जनता का प्यार और विकास योजनाओं और कार्यक्रमों में जन-जन की आत्मीय सहभागिता का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर नगर निगम का संपूर्ण विकास ही मकसद रहा है। जनता से जो भी वादा किया था उसे पूरा किया है। जनता का कार्य करना ही प्राथमिकता है l  जब तक नगर निगम क्षेत्र की समस्त समस्याएं दूर नहीं होंगी वह चैन से नहीं बैठेंगे और सदैव विकास की ओर अग्रसर रहेंगे।

समस्तीपुर नगर निगम वार्ड संख्या 41 में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का मेयर ने किया उदघाटन 3मौके पर स्थानीय विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, नगर पार्षद सुजय कुमार गुड्डू, नगर पार्षद धीरज कुमार शर्मा, नगर पार्षद रंजीत कुमार दास, नगर पार्षद रूबी कुमारी, नगर पार्षद अनिता देवी, संवेदक सुनील कुमार शोले, संतोष कुमार, संदीप सरकार, पूर्व सरपंच मोo अफजल खान, मोo शाहनवाज हसीब, नीरज कुमार, मोo गुफरान, राजकिशोर महतो, चंद्रदेव महतो, सागर महतो, रंजीत कुमार रंभू आदि मौजूद थे l

Share This Article