डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा. गौरा एक शाखा सम्मेलन श्री कृष्ण पाठक सभागार में सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता राम गरीब महतो ने किया.उससे पहले झंडा तोलन लाल बाबू ठाकुर ने किया गया जिसके बाद शाहिद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया..मौके पर शाखा सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीपीआई जिला सचिव मंडल सदस्य जुलुम सिंह ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा कार्यकर्ता की पार्टी रही हैं हमारी पार्टी मिस कॉल पर नहीं चलती हैं हम हमेशा सड़क से सदन तक संघर्ष करते है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है।

वही किसान नेता दिनेश सिंह ने कहा कि आज देस में सब ज्यादा ये सरकार किसानों और मजदूरों को ही तंग कर रही है केंद्र सरकार सिर्फ किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती हैं लेकिन अभी तक नहीं की है सिर्फ जाति और मजहब के नाम पर लड़ाई लगाती हैं..
वही नौजवान संघ के जिला उपाध्यक्ष अतुल अंजान ने कहा केंद्र और राज्य सरकार छात्र युवा विरोधी है सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार की बात की लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला, बेगूसराय जिला में उतना कारखाने है लेकिन लोकल लोगों को रोजगार नहीं मिलता है इसको लेकर नौजवान संघ सड़क पर उतरेगी।
उसके बाद शाखा मंत्री अमर नाथ राय बबलू के द्वारा कार्य रिपोर्ट पेश किया जिसके बाद रामशंकर ठाकुर, मिंटू राय,रामबली साह, आदि ने बहस में हिस्सा लिया 15 सदस्यीय कार्यकरणी का गठन किया गया सर्वसम्मति से अमर नाथ राय बबलू को सचिव और योगेन्द्र पासवान, राम गरीब महतो को सह सचिव चुना गया..मौके पर राम इकबाल महतो, दीपक ठाकुर, धर्मवीर कुमार, अजय राय,राज नंदन राय, मंगल ठाकुर, पंकज ठाकुर, रघुवंश प्रसाद सिंह, आदि लोग मौजूद थे..
डीएनबी भारत डेस्क