मानपुर थाना क्षेत्र के सरवहदी गांव की घटना।
नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरवहदी गांव में शनिवार अहले सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव के खाड़ किनारे पानी में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान राजा चौधरी के रूप में हुई है।

युवक के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं,जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है।मृतक के परिजनों ने बताया कि राजा चौधरी रोजाना गांव के पास खाड़ पर ताश खेलने जाता था।
शुक्रवार देर रात भी वह ताश खेलने गया था। इसी दौरान खेल को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद वहां मौजूद बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को पानी में फेंक दिया। जब युवक रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुटे। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पूरे गांव में मातम फैल गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से ताश की गड्डी भी बरामद की। मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ताश खेलने के दौरान विवाद में हत्या की बात सामने आई है। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी है।
डीएनबी भारत डेस्क