नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार की पहल पर दो ट्रेनों का ठहराव हुआ शुरू

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा जिले के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। सांसद कौशलेंद्र कुमार की पहल पर बेना रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस और रहूई रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को सांसद ने दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार की पहल पर दो ट्रेनों का ठहराव हुआ शुरू 2गौरतलब है कि इन ट्रेनों का ठहराव से यात्रियों की परेशानी काफी कम हुई।पहले इन रहुई में इंटरसिटी और वेना स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए बिहार शरीफ या हरनौत रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था जिससे समय के साथ साथ परेशानी भी होती थी। लेकिन अब सांसद कौशलेंद्र कुमार की कोशिशों से यह सुविधा मंगलवार से दोनों स्टेशन पर बहाल हो गई है।

नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार की पहल पर दो ट्रेनों का ठहराव हुआ शुरू 3यात्रियों ने इस निर्णय पर खुशी जताई और सांसद कौशलेंद्र कुमार का आभार व्यक्त किया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे नालंदा जिले के लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दे की इस दोनों स्टेशनों पर दोनों ट्रेनों का ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों की लंबे अरसे की मांग थी। ग्रामीणों ने इसके लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद सांसद ने आश्वासन दिया था।

Share This Article