आदित्य सुरेश ने 654 अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया, ऑल इंडिया में 6023 वां रैंक, प्रतिशत 99.77।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला बरौनी प्रखंड के सिमरिया 01 पंचायत वार्ड संख्या- 3 के स्वर्गीय सुरेश कुमार शर्मा के पौत्र तथा भारतीय वायु सेना में कार्यरत मुरारी कुमार शर्मा और शिक्षिका डिंपल शर्मा के पुत्र आदित्य सुरेश ने नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल किया है।
उसने ऑल इंडिया में अपना 6023 वां रैंक 654 अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया। आदित्य सुरेश अपने शिक्षिका माता के संरक्षण में तैयारी करके फर्स्ट एटेम्पट में सफलता प्राप्त किया है। इन्होंने अपनी पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय विमान नगर पुणे से प्राप्त किया है। वहीं आदित्य सुरेश के पिता मुरारी कुमार शर्मा जो अभी भारतीय वायु सेना में वारंट ऑफीसर के पद पर कार्यरत हैं।