एआईवाईएफ बछवाड़ा अंचल का सम्मेलन सम्पन्न, ओम बने अध्यक्ष और रजनीश बने सचिव

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

एआईवाईएफ बछवाड़ा अंचल का 8 वाँ सम्मेलन चमथा दो पंचायत के गोप टोल में शनिवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता रजनीश कुमार ने किया। सम्मेलन की शुरुआत नौजवान संघ के पूर्व नेता राजेश शर्मा ने झंडोत्तोलन कर किया। सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि वर्तमान समय में नौजवानों को गुमराह करने का काम केंद्र और राज्य की सरकार कर रही है। आज सर्वाधिक हमले इस देश के नौजवानों पर ही हो रहे हैं।

एआईवाईएफ बछवाड़ा अंचल का सम्मेलन सम्पन्न, ओम बने अध्यक्ष और रजनीश बने सचिव 2छात्र जीवन में उनको शिक्षा से वंचित किया जा रहा है और युवावस्था में उन्हें बेरोजगारी की गहरी खाई में धकेला जा रहा है जिस कारण से अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। हमारे जिले में भी यही स्थिति है, जबकि बेगूसराय जिला बिहार की औद्योगिक राजधानी कहलाती है। कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के कारखाने जिले में होने के बावजूद भी स्थानीय नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। जिले के नौजवान पलायन कर रहे हैं। आगे भी यह स्थिति यथावत रहती है तो हमारा जिला जिसका स्वर्णिम इतिहास रहा है वह इतिहास कलंकित होगा।

एआईवाईएफ बछवाड़ा अंचल का सम्मेलन सम्पन्न, ओम बने अध्यक्ष और रजनीश बने सचिव 3इसीलिए आज बछवाड़ा अंचल के तमाम नौजवानों को मैं धन्यवाद देता हूं कि आपने इस विकट स्थिति को समझते हुए इस शानदार सम्मेलन का आयोजन किया है। वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री कॉ.भूषण सिंह ने कहा कि आज के सम्मेलन में जो नया नेतृत्व गठित होगा, हमारी उम्मीद है कि नौजवान संघ के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी तबके के नौजवानों को एकजुट कर इस केंद्र और राज्य की निकम्मी सरकार के जन विरोधी और युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

एआईवाईएफ बछवाड़ा अंचल का सम्मेलन सम्पन्न, ओम बने अध्यक्ष और रजनीश बने सचिव 4 इस सम्मेलन को राजेश शर्मा, चमथा-03 के पैक्स अध्यक्ष अनिल राय, एआईएसएफ जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार, जिला सचिव सत्यम भारद्वाज, जिला पार्षद वीणा देवी, पवन कुमार ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में 21सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया जिसके सचिव रजनीश कुमार, अध्यक्ष ओम कुमार, सहसचिव सोनू इक़बाल एवं उपाध्यक्ष राज कुमार सर्वसम्मति से चुने गए। इस सम्मेलन में बछवाड़ा प्रखंड के सभी पंचायतों से प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मौके पर अंकुश कुमार, सुधीर राय, अजीत कुमार, श्याम ठाकुर, सुंदरेश्वर राम, सनोज कुमार, संगम कुमार, रितेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, शिवम कुमार,चमथा 02 पंचायत के सरपंच राजेश साह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Share This Article