नेशनल साइंस डे में दिखा बच्चों का जलवा, सीडी फोर्ड पब्लिक स्कूल नारायणपुर में विज्ञान दिवस का हुआ आयोजन

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में नेशनल साइंस डे के मौके पर शुक्रवार को बच्चों का जलवा देखे ही बन रहा था। प्रखंड के  निजी विद्यालय cd4 पब्लिक स्कूल नारायणपुर में शुक्रवार को नेशनल साइंस डे का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में स्कूली बच्चों ने अपने-अपने आविष्कार से बरो बरों को अचंभित कर दिया ।

- Sponsored Ads-

नेशनल साइंस डे में दिखा बच्चों का जलवा, सीडी फोर्ड पब्लिक स्कूल नारायणपुर में विज्ञान दिवस का हुआ आयोजन 2हवाई जहाज ,वन पर्यावरण जल संरक्षण, सौर ऊर्जा , बैटरी 40 चालित गाड़ी,सहित अनेक विधाओं में एक से एक अनुसंधान बाल वैज्ञानिकों ने किया। जिसको देखकर सभी अभिभावक ,अतिथि अचंभित थे ।बाल वैज्ञानिकों को विद्यालय के निदेशक सुधीर कुमार सिंह चेयरपर्सन मंजू सनगही ने नोबेल प्राइज विनर सीबी रमन के इफेक्ट के आविष्कार के बारे में बच्चों को बताया ।

नेशनल साइंस डे में दिखा बच्चों का जलवा, सीडी फोर्ड पब्लिक स्कूल नारायणपुर में विज्ञान दिवस का हुआ आयोजन 3कक्षा एक से लेकर 9 तक के सभी बच्चों ने साइंस से संबंधित विविधि प्रकार के साइंस प्रोजेक्ट बनाए ।बच्चों को प्रोजेक्ट बनाने में उनके  शिक्षकों का भी सराहनीय योगदान रहा ।निर्देशक सुधीर कुमार सिंह ने बच्चों के प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए प्रोजेक्ट के बारे में उनकी व्याख्या सुना और उनका हौसला आफजाही कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ।

नेशनल साइंस डे में दिखा बच्चों का जलवा, सीडी फोर्ड पब्लिक स्कूल नारायणपुर में विज्ञान दिवस का हुआ आयोजन 4मौके पर बीपी राम जानकी शाह, विज्ञान शिक्षक मृत्युंजय कुमार अरुण कुमार सहित अन्य शिक्षको शिक्षकों ने साइंस डे की आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायाऑन तमाम प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Share This Article