डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: 19वें जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 Triathlon A प्रतिस्पर्धा मे समस्तीपुर के रोहित राज ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर बिहार के साथ साथ समस्तीपुर का नाम देश दुनिया मे रौशन किया है,शुक्रवार को समस्तीपुर पहुँचने पर ज़िला एथलेटिक्स संघ के सचिव मो रुस्तम अली, अध्यक्ष रज़िउल इस्लाम रिज्जु, कोच,मोहम्मद शाहिद एवं संयोजक डॉ एन के आनंद के साथ सैकड़ो की संख्या मे गोल्ड मेडल विजेता का स्वागत किया गया,
ज़िला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रजिउल इस्लाम रिज्जु ने बताया की उड़ीसा के भुवनेश्वर मे आयोजित 19वें जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 मे भाग लेते हुए समस्तीपुर के रोहित राज ने हाई जम्प, लॉन्ग जम्प एवं दौड़ प्रतियोगीता मे सबसे अधिक 2437 पॉइंट अर्जित कर पिछला रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता है, वहीँ सचिव मोहम्मद रुस्तम अली ने बताया की ज़िला एथलेटिक्स संघ अपने खिलाड़ियों को अब नेशनल लेबल पर ले जाने का भरपूर प्रयास करेंगे और जो भी सहायता करना पड़े वो करेंगे।
उन्होने बताया की रोहित राज ने गोल्ड मेडल जीतकर ज़िला एथलेटिक्स संघ को गौरवन्वित किया है, उन्होने बताया की 18 दिसंबर को पटेल मैदान मे रोहित राज को संघ की और से सम्मान समारोह मे सम्मानित किया जाएगा, मौक़े पर डॉ सफ़दर इमाम, सिराज अहमद खान, पप्पू मस्तान, तनवीर आलम तन्हा, एहसानुल हक़ चुनने,एजाजुल हक़ नन्हे,मज़हर आलम,शम्स तबरेज़,तौफ़ीक़ उमर,एखलाकुर रहमान शादाब, समेत सैकड़ो लोग मौज़ूद थे
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट