राष्ट्र की सेवा करना एक सेवक के रूप में सबसे बड़ी उपलब्धि: उत्तरप्रदेश अपर मुख्य सचिव मंझौल के लाल IAS आलोक कुमार

DNB Bharat Desk

बेगूसराय के मंझौल ग्रामवासियों के लिए बड़े हर्ष की बात है कि मंझौल के लाल आलोक कुमार को उत्तरप्रदेश का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। जिससे पूरे जिले एवं मंझौल गाँव में हर्ष का माहौल है। इसी अवसर पर उत्तरप्रदेश अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि आज मुझे अपर मुख्य सचिव पद पर प्रोन्नति मिली और इस अवसर पर मैं अपने सभी सहयोगियों, मित्रों, परिवारजनों, जिलेवासियों एवं ग्रामवासियों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ। लगभग 32 वर्ष पूर्व मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS की परीक्षा पास की थी और तब से यह सफर निरंतर जारी रहा।

- Sponsored Ads-

इस यात्रा में मैं अनेक चुनौतियों का सामना किया, लेकिन हर कदम पर मुझे अपने अधीनस्थों और वरिष्ठों का सहयोग मिला। यह पद केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह मेरे लिए एक नए अवसर है जिसमें मैं शासन प्रशासन की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने और उत्तरप्रदेश के विकास में योगदान देने का प्रयास करूँगा एवं अपने बिहार व जिले का नाम रोशन करने के लिए शत-प्रतिशत अनुशासन पूर्वक कार्य करूँगा। इसी अवसर पर अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार के पिता त्रिविक्रम प्रसाद सिंह एवं माँ ने कहा कि आज मुझे भी बहुत ही प्रोन्नति के बारे में जानकर खुशी मिली है। यह मेरे जीवन व परिवार के सभी सदस्य के लिए आज का दिन सुनहरा है। मैं इस दिन को अपने समाज, परिवार एवं बिहार वासियों, जिले व ग्राम वासियों के लिए समर्पित करता हूँ।

राष्ट्र की सेवा करना एक सेवक के रूप में सबसे बड़ी उपलब्धि: उत्तरप्रदेश अपर मुख्य सचिव मंझौल के लाल IAS आलोक कुमार 2आलोक एक-न-एक दिन अपने देश का नाम और रोशन करते हुए आगे बढ़े मेरी यही इच्छा है। मैं आलोक के सभी शुभचिंतकों को मैं ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ देता हूँ व स्वयं आशीर्वाद देते हुए आलोक और आगे बढ़े यही मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। इसी अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि हम सभी वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए आलोक भैया का मार्गदर्शन व उनसे काफी सीखने को मिलेगा। आज हम सभी युवा पीढ़ी आलोक भैया को प्रमुख सचिव बनाए जाने पर काफी आनंदित हैं। हम सबों के बीच खुशी का माहौल है।

इसी अवसर पर बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, स्नातक एमएलसी सर्वेश कुमार, विधायक कुंदन सिंह, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष कुमार, एसडीओ प्रमोद कुमार, डीएसपी नवीन कुमार, थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, इंस्पेक्टर निगम वर्मा, रामशंकर प्रसाद सिंह, विजयशंकर, मंजू शंकर,  अमित कुमार सिंह गप्पू, देवाशीष सिंह, अमितराज, खड़ग नारायण सिंह, सरपंच सुरुचि देवी, मुखिया प्रतिनिधि विपिन, अजय कुमार चुलबुल, पूर्व मुखिया कुमार अनिल, डॉ राहुल, संजीत कुमार, अमृतगोपाल भारती, शालिग्राम सिंह, अनमोल शरण, रामसुमिरन सिंह आदि  लोगों ने बधाइयाँ दी।

Share This Article