समाजवादी नेता जगदेव प्रसाद की जयंती जदयू कार्यकर्ताओ ने मनाया
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/खोदावंदपुर-जगदेव बाबू सामाजिक नेता थे। जिन्होंने समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए जीवन पर्यंत काम किया। आज जगदेव बाबू के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। यह बातें जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने कही।
समाजवादी नेता जगदेव प्रसाद की जयंती पर गुरुवार को प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जदयू अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष मो.अखलाक अहमद,पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम दास,जदयू युवा प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला,प्रमोद कुमार,राम पदार्थ महतो,अमरेंद्र प्रसाद सिंह,विनोद कुमार, विजय सिन्हा, हिना,गोपाल कुमार, मोहब्बत ग्यास उदिन आदि ने जगदेव बाबू के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत बताया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट