लाखों का सोना लेकर हुए फरार,जांच में जुटी पुलिस
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-परवलपुर बाजार स्थित मां जगदंबे ज्वेलर्स में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना सामने आई। दो अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार सुरेश प्रसाद वर्मा को पिस्तौल का भय दिखाकर करीब 130 ग्राम सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए।पीड़ित दुकानदार सुरेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि एक बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में आया और सोने की चेन देखने की बात कही।
जब वह चेन दिखाने लगे, तभी दूसरा अपराधी अचानक दुकान में दाखिल हुआ। दोनों ने मिलकर पिस्तौल दिखाकर दुकानदार को धमकाया और दुकान में रखे सोने के आभूषण लूट लिए। अपराधी 100 ग्राम सोने की अंगूठी और 30 ग्राम सोने की चेन लेकर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही परवलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल से एक संदिग्ध बाइक जब्त की है, जिससे अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
हिलसा डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब्त मोटरसाइकिल के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
डीएनबी भारत डेस्क