लगातार तीन बैठक से अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत समिति की बैठक में पंचायती राज एवं मनरेगा द्वारा लिए गए योजनाओं में कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी भुगतान नहीं होने पर सदस्यों ने चिंता जाते तथा संबंधित अधिकारियों से इस पर कारगर पहल करने का मांग किया। जबकि मनरेगा के लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव का जवाब देते हुए संबंधित अधिकारी ने कार्रवाई का शासन दिया।
बताते चले की मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्ष का प्रमुख संजू देवी ने किया। सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नवीन ने बैठक की कार्य योजनाओं से सदन को अवगत कराया तथागत बैठक की संपुष्टि का प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा । गौतम बैठक की प्रस्ताव को सदस्यों ने मामूली बहस के पश्चात ध्वनिमत से पारित किया। मुखिया फफौत उषा देवी ने अपने पंचायत में नाला उराही के संदर्भ में प्रस्ताव सदन के पटल पर रखा जिसके जवाब में बीपीआर ओ अलका कुमारी ने बताया कि यदि प्रस्ताव नियमानुकूल होगा तो उसे पूरा किया जाएगा ।
पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश मिश्रा ने खोदावंदपुर खेल मैदान में मनरेगा से मिट्टी कारण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुदाबनपुर में प्रशासन द्वारा बलपूर्वक चारदीवारी निर्माण का मुद्दा उठाते हुए माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे मामला के बारे में सदन को अवगत कराया तथा इसमें कारगर पहल को कहा। सदस्यों ने प्रखंड सेड के निर्माण, प्रखंड के आगे में मिटटी भराई, थाना के सौंदर्य करण, अस्पताल के सौंदर्य कारण में किए गए कार्यों का भुगतान नहीं करने के लिए मनरेगा पीओ को आरे हाथों लिया। साथ ही इन स्थलों पर जो कार्य अवशेष है उसे शीघ्र पुरा करने का मांग किया।
जवाब में पी ओ मनीष झा ने आवश्यक पहल का आश्वासन दिया। बैठक में सोलर लाइट, खुदाबनपुर w p s के बगल से सड़क का पीसीसी कार्य के अलावे अन्य निर्माण, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली ,पानी, शिक्षा, जनवितरण राजस्व संग्रह, भू लगान वसूली, रैयत के आधार को जमाबंदी से लिंक करने, सहित अनेक विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बहस एवं विचार विमर्श किया गया । बैठक में लगातार तीन बैठक से अनुपस्थित कल्याण पदाधिकारी ,सांख्यिकी पदाधिकारी ,एवं अन्य अधिकारियों से कारण परीक्षा का निर्णय लिया गया।
मौके पर सी ओ प्रीति कुमारी, पी ओ मनीष झा, बीपीआरओ अलका कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय, कनीय अभियंता विद्युत, पवन कुमार ,खुदाबनपुर मुखिया शोभा देवी ,फफौत मुखिया उषा देवी, बरियारपुर पूरवीमुखिया मोहम्मद मजीद हुसैन, बरियारपुर पश्चिम के मुखिया राकेश रामचंद्र महतो ,उप प्रमुख नरेश पासवान ,पं स स मोहम्मद जुबेर आलम उर्फ राजू, विनोद साहनी ,नीतू कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। बाड़ा मुखिया बेबी देवी ने पंचायत समिति के बैठक की पूर्व सूचना नहीं देने पर मीडिया के माध्यम से अपना विरोध जताया है ।
उन्होंने कहा कि हम लोगों को बैठक का पत्र पहले से आता था अब नहीं आता है। यह अधिकारियों की घोर लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों का अपमान है ।विधिवत जानकारी नहीं रहने के कारण मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बड़ा मुखिया बेबी,देवी ,सागी मुखिया मोहम्मद इरशाद, तथा दौलतपुर के मुखिया उमा चौधरी पंचायत समिति की बैठक से अनुपस्थित रहे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट