महाशिवरात्रि को लेकर बुढ़वा शीवाले मेघौल व नवतारकेश्वर नाथ महादेव मंदिर मटिहानी में है भव्य तैयारी

DNB Bharat Desk

खुदाबंदपुर|बेगूसराय  महाशिवरात्रि का पर्व आज बुधवार को संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसको लेकर प्रखंड के सर्वाधिक प्राचीन मंदिर बुढ़वा शिवालय पछियारी टोल मेघौल एवं नव तारकेश्वर नाथ महादेव मंदिर पछियारी मटिहानी में श्रद्धालुओं द्वारा भव्य तैयारी किया जा रहा है ।शिवालयों का रंग रोगन ,साज सज्जा, लाइटिंग किया जा रहा है। भक्तों की संभावित भीड़  को देखते हुए सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया है। शिवरात्रि पर्व के आयोज को द्वारा शिव पार्वती विवाह के मौके पर भव्य विवाह झांकी का आयोजन किया गया है। शिव विवाह बारात की यह झांकी मंदिर परिसर से चलकर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर में आकर संपन्न होगा।

- Sponsored Ads-

बुढ़वा बाबा शिवालय पूजा समिति मेघौल के संयोजक भूषण सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यहां शिव विवाह झांकी का आयोजन किया जाता संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। इसमें ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के लोग भी उत्साह पूर्वक भाग लेते हैं और देवादी देव महादेव के चरणों में माथा देकते हैं ।वही नव तारकेश्वर नाथ महादेव शिवरात्रि समिति मटीहानी पश्चिम व नौवत ठाकुर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के लिए नव तारकेश्वर धाम में भव्य तैयारी किया गया है। प्रातः लोग जलाभिषेक करेंगे। दिन में शिव विवाह बरात की झांकी नगर भ्रमण करेगी ।

महाशिवरात्रि को लेकर बुढ़वा शीवाले मेघौल व नवतारकेश्वर नाथ महादेव मंदिर मटिहानी में है भव्य तैयारी 2रात्रि समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें स्थानीय और वाहरी कलाकार शिरकत करेंगे। इन दोनों जगह के अलावे भी प्रखंड क्षेत्र के मुसहरी, गजाधर स्थान खोदावंदपुर, बरियारपुर पूर्वी एवं अन्य शिवालयों में भी वहां के भक्तों द्वारा शिवरात्रि महोत्सव की बहुत तैयारी की जा रही है ।जगह-जगह शिव बारात की दर्शनीय झांकी और सांस्कृतिक तैयारी को पूर्ण रूप देने में श्रद्धालु जुटे हुए हैं। इसमें युवकों की भूमिका काफी सराहनीय है ।तत्परता से युवा वर्ग भी शिवरात्रि महोत्सव को भक्ति भाव से मनाने में तन मन धन से समर्पित हैं।

Share This Article