क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रघुनंदनपुर को पराजित कर खोदाबंदपुर ने किया शील्ड पर कब्जा

DNB BHARAT DESK

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास करता है – बीडीओ

- Sponsored Ads-

खोदाबंदपुर| शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब खोदावंदपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को रवोदाबंदपुर एवं रघुनंदनपुर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस जीत कर खोदाबंदपुर टीम के कप्तान संतोष कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । खोदाबंदपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । जवाबी पारी खेलते हुए रघुनंदनपुर की टीम मात्र 175 रन पर सिमट गई ।

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रघुनंदनपुर को पराजित कर खोदाबंदपुर ने किया शील्ड पर कब्जा 2इस प्रकार 18 वर्षों के वनवास के पश्चात खोदावंदपुर के मैदान पर मेजबान टीम ने फाइनल मुकाबला जीत कर विजेता शील्ड अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब नाबाद 70 रन बनाने वाले खुदाबनपुर के खिलाड़ी आशीष कुमार को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब रघुनंदनपुर के खिलाड़ी कुंदन मैक्सी को दिया गया। विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस सब अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास करता है। शरीर स्वास्थ्य तब रह सकता है जब आप नियमित रूप से खेल, योग, व्यायाम करते रहें । आपका आहार विचार संतुलित हो । उन्होंने कहा खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए खेल से नेतृत्व क्षमता का विकास सामाजिक व सांप्रदायिक सद्भाव आपस में कायम होता है।

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रघुनंदनपुर को पराजित कर खोदाबंदपुर ने किया शील्ड पर कब्जा 3हम विजेता और विजेता दोनों टीम को बधाई देते हैं। विशेष रूप से उपविजेता टीम से यह कहना चाहते हैं की पराजय में ही जय की संभावना छिपा होता है। आप हार से निराश नहीं हो। निरंतर अभ्यास से आगे आप अपने पराजय को जीत में परिणत करने के लिए प्रयत्नशील रहें। जो भी इंसान जीवन में प्रयत्नशील होता है सफलता उसका कदम चूमती है।

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रघुनंदनपुर को पराजित कर खोदाबंदपुर ने किया शील्ड पर कब्जा 4कार्यक्रम को प्रमुख संजू देवी, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी , थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अरुण कुमार मिश्रा,मनरेगा पीओ मनीष झा, बीपीआरओ अलका कुमारी,  पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्रा, पूर्व मुखिया रामपदारथ महतो सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सहित अनेक अतिथियां ने संबोधित किया। मंच का संचालन पंकज कुमार ने किया ।इस अवसर पर टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले तमाम लोगों को भी मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Share This Article