डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात मैजिक की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान चेड़िया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बढ़कुरबा निवासी स्वर्गीय रामविलास महतो के 30 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार रूप के रूप में किया गया है।

प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि शनिवार की शाम सुरेंद्र अपनी बाइक से थाना क्षेत्र के सिमान चौक के समीप एस एच 55 सड़क को पार कर रहा था। तभी एक अज्ञात मैजिक गाड़ी ठोकर मारते हुए फरार हो गया ।इस हादसे में सुरेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया मौके वारदात पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने जख्मी को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया। स्थानीय मुखिया उषा देवी का घटना का पुष्टि किया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट