विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाकपा बछवाड़ा अंचल परिषद की बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय/बछवाड़ा-भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बछवाड़ा अंचल परिषद की बैठक पार्टी कार्यालय बैंक बाजार बछवाड़ा में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कॉ. बीरबल राम ने की। सर्वप्रथम बैठक को संबंधित करते हुए भाकपा जिला मंत्री सह पूर्व विधायक कॉ. अवधेश कुमार राय ने कहा कि, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव महागठबंधन के लिए महत्वपूर्ण है। जिसमें बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र जो पिछले चुनाव में बहुत ही कम मतों के अंतर से हम चूक गए, इसबार के चुनाव में पूरे दम-खम से लग कर बछवाड़ा विधानसभा से महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करनी है। इसकी प्रमुख जवाबदेही बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की है।

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाकपा बछवाड़ा अंचल परिषद की बैठक आयोजित 2 वर्तमान समय में केंद्र की भाजपा सरकार निर्वाचन आयोग जैसे महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्था पर कब्जा कर मतदाता सूची में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी करके, फर्जी मतदाताओं को जोड़ने एवं भाजपा के सांप्रदायिक नीतियों का विरोध करने वाले मतदाताओं का नाम सूची से हटाने का काम कर रही है। जिसका उदाहरण हमें दिल्ली और महाराष्ट्र के चुनाव में देखने को मिला है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए हमें सभी बूथों पर 28 फरवरी 2025 तक बूथ कमेटी का गठन करके मतदाता सूची का अध्ययन करना चाहिए। तत्पश्चात पार्टी के BLA के माध्यम से नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने एवं फर्जी मतदाताओं का नाम सूची से हटाने का काम करना है।

इसके साथ ही आज पूरे देश में किसानों एवं नौजवानों में वर्तमान की केंद्र और राज्य सरकार के प्रति काफी आक्रोश है। लगातार किसानों पर हमले हो रहे हैं। उन्हें अपने फसल का उचित दाम नहीं मिल पाता है। प्राकृतिक आपदाओं में हुए फसल क्षति की क्षतिपूर्ति भी नहीं मिल पाती है। इसके खिलाफ किसानों को संगठित कर उनके बीच सघन सदस्यता अभियान चलाकर आगामी 26 फरवरी को बीहट मध्य विद्यालय के प्रांगण में किसान सभा का भव्य जिला सम्मेलन आयोजित होना है।

इसके लिए बछवाड़ा में भी किसानों के बीच सदस्यता अभियान एवं शाखों का गठन जारी है।इसके साथ ही नौजवान संघ का जिला सम्मेलन 16 मार्च 2025 को बखरी में प्रस्तावित है। इसकी तैयारी को लेकर लगातार बछवाड़ा सहित पूरे जिले में नौजवानों के बीच सघन सदस्यता अभियान एवं शाखा-अंचल सम्मेलन किए जा रहे हैं। पार्टी ने अपने 100 वें वर्षगांठ में पार्टी सदस्यता का विस्तार करने का फैसला लिया है।

जिसे बछवाड़ा अंचल में भी किया जा रहा है। इस बैठक में अंचल मंत्री कॉ. भूषण सिंह,प्रखंड क्षेत्र के सभी अठारह पंचायतों के शाखा सचिव सहित एआईएसएफ जिला सचिव सत्यम भारद्वाज, मुखिया रामदेव साहनी, पूर्व जिला पार्षद प्रमिला कुमारी, एआईवाईएफ अंचल सचिव रजनीश कुमार, मो.युसुफ, प्रेम कु. पासवान, सरिता राय, सुजीत सहनी, सरपंच सरोज राय, सोनू इक़बाल, पवन कुमार, प्रमोद यादव, गणेश केवट, सुरेंद्र पासवान, प्रहलाद राय, विंदेश्वरी पासवान, रणजीत पासवान, रणधीर ईश्वर, प्रमोद प्रभाकर, रामनरेश चौधरी उपस्थित थे।

Share This Article