घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा के पास की है
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा के पास की है। मृत महिला की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले साहेब पासवान की पत्नी रामदुलारी देवी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मंगलवार की दिन रामदुलारी अपने बेटी से मिलने के लिए गई थी। उन्होंने बताया की बेटी से मिलकर वह वापस आ रही थी। तभी सड़क पार करने के दौरान समसा के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि रामदुलारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान में मौत हो गई। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि सदर अस्पताल में सही तरीके से इलाज नहीं की गई। जिससे महिला की मौत हुई है।फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क