खोदावंदपुर में विद्युत बिल सुधार शिविर का आयोजन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

विद्युत बिल सुधार शिविर में 15 फरियादियों के समस्या का निदान कर विद्युत बिल सुधार किया गया । कुल 14 लाख नगद की राशि वसूल किया गया । इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कनीयभियंता विद्युत पवन कुमार ने बताया कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को खुदाबंदपुर विद्युत प्रशाखा कार्यालय में भी विद्युत बिल सुधार शिविर का आयोजन किया गया।

  शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से कल 15 उपभोक्ताओं ने अपनी समस्या सुनाया। जिसे मौके पर निदान किया गया। बिजली बिल सुधार करते हुए मौके वारदात पर ₹400000 नगद राजस्व का वसूली किया ।

खोदावंदपुर में विद्युत बिल सुधार शिविर का आयोजन 2जो समस्या कनीय अभियंता स्तर से निष्पादित नहीं होने वाला था उसके निष्पादन हेतु वरियअधिकारियों को अनुशंसा के साथ  प्रेषित कर दिया गया। शीघ्र ही शेष बचे लोगों के भी समस्या का समाधान हो जाएगा ।मौके पर कार्यपालक सहायिका दीपशिखा कुमारी, लाइनमैन नीतीश कुमार भी मौजूद थे।

Share This Article