400000 वसूली 15 पीड़ितों के समस्या का निदान
डीएनबी भारत डेस्क

विद्युत बिल सुधार शिविर में 15 फरियादियों के समस्या का निदान कर विद्युत बिल सुधार किया गया । कुल 14 लाख नगद की राशि वसूल किया गया । इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कनीयभियंता विद्युत पवन कुमार ने बताया कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार को खुदाबंदपुर विद्युत प्रशाखा कार्यालय में भी विद्युत बिल सुधार शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से कल 15 उपभोक्ताओं ने अपनी समस्या सुनाया। जिसे मौके पर निदान किया गया। बिजली बिल सुधार करते हुए मौके वारदात पर ₹400000 नगद राजस्व का वसूली किया ।
जो समस्या कनीय अभियंता स्तर से निष्पादित नहीं होने वाला था उसके निष्पादन हेतु वरियअधिकारियों को अनुशंसा के साथ प्रेषित कर दिया गया। शीघ्र ही शेष बचे लोगों के भी समस्या का समाधान हो जाएगा ।मौके पर कार्यपालक सहायिका दीपशिखा कुमारी, लाइनमैन नीतीश कुमार भी मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट