खगड़िया: एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, झंडा बैनर और तोरणद्वार से पटा मथुरापुर खेल मैंदान

DNB BHARAT DESK

खगड़िया-एनडीए घटक दल के तमाम कार्यकर्ताओं ने पुरानी बातों को विसार चट्टानी एकता के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए काफी मेहनत किए हैं।इसी के कारण मथुरापुर खेल मैदान में  सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ताओं की भागीदारी हुई ।

- Sponsored Ads-

एनडीए घटक दल के पांचों राज्याध्यक्ष मंच का शोभा ही नहीं बढ़ायें बल्कि 2005 से पूर्व राजद शासनकाल के काले दिन को याद कराते हुए आगामी विधानसभा चुनावी समर में विजय फतह हासिल करने के लिए एनडीए कार्यकर्त्ताओं में ऊर्जा का संचार किया

खगड़िया: एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, झंडा बैनर और तोरणद्वार से पटा मथुरापुर खेल मैंदान 2और कहा कि हम कार्यकर्त्ताओं के जोश, उमंग, हौसले, ईमानदार कोशिश और हमारी सकारात्मक भूमिका ही एनडीए की वास्तविक शक्ति का न केवल परिचायक है , बल्कि एनडीए कार्यकर्ताओं की एकजूटता और उत्साह हमारी सफलता की कुंजी भी है। इस बाबत हमारे एनडीए घटक दल के क्रमशः जदयू जिलाध्यक्ष

खगड़िया: एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, झंडा बैनर और तोरणद्वार से पटा मथुरापुर खेल मैंदान 3बबलू कुमार मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, हम के जिला अध्यक्ष रामबली राम एवं रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह सहित विधायक, पूर्व विधायक सहित एनडीए के पदाधिकारीगण सम्मेलन के सफलता को लेकर तटस्थ होकर सारी तैयारी पूरी कर ली हैं। कार्यकर्त्ताओं के द्वारा मथुरापुर खेल मैदान एनडीए के बैनर झंडा तोरणद्वार से पाट दिया गया है।

खगड़िया: एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, झंडा बैनर और तोरणद्वार से पटा मथुरापुर खेल मैंदान 4कहा कि एनडीए के कार्यकर्ताओं की एकजुटता उनके उत्साह और आत्मविश्वास न केवल कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक सफलता दिलाएंगे, बल्कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान व जितन राम मांझी एवं सांसद उपेन्द्र कुशवाहा के सुविचारित संकल्प पूरा होगा। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में 225 सीटों का लक्ष्य प्राप्त कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर से सरकार बनाएगी। बिहार विकास के उच्च पायदान की ओर तेजी से अग्रसर होगा और आत्म निर्भर भारत के निर्माण में बिहार की भूमिका अग्रणी रहेगी।

खगड़िया: एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, झंडा बैनर और तोरणद्वार से पटा मथुरापुर खेल मैंदान 5वहीं सम्मेलन में मंच पर एनडीए राज्य अध्यक्षों के अलावा खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी तथा खगड़िया सांसद राजेश वर्मा सहित एनडीए के विधायक पूर्व विधायक एवं एनडीए के राज्य स्तर के नेतागण हुंकार भरा

Share This Article