बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लगातार विकास के कई काम किये जा रहे हैं – शाहनवाज हुसैन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय/भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया एवं मीडिया से मुखातीव हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधी आबादी को सम्मान देने का काम किया है इसको लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है। रेखा गुप्ता जमीनी कार्य करता रहे हैं और एक जमीनी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाकर भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संकल्प को दोहराया है ।

बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लगातार विकास के कई काम किये जा रहे हैं - शाहनवाज हुसैन 2वहीं उन्होंने कहा की बिहार में डबल इंजन की सरकार है, देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है जिसमें लगातार विकास के कई काम किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को भी आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए कई जगह एथेनॉल फैक्ट्री लगवाई जिस वजह से आज मक्के की कीमत हजार की जगह 2400 तक हो गई है जिससे कि किसान आर्थिक रूप से रूप से संपन्न हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं और इसी को लेकर वह बेगूसराय के लोगों को निमंत्रण देने आए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन पर यहां के लोग उनके स्वागत के लिए भागलपुर पहुंचे लोगों का वहां उनका सम्मान एवं सत्कार भी किया जाएगा।

बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लगातार विकास के कई काम किये जा रहे हैं - शाहनवाज हुसैन 3साथ ही साथ उन्होंने कहा की बिहार में भी इसी वर्ष चुनाव होने वाला है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए बिहार में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ा कोई मुख्यमंत्री का चेहरा पूरे भारतवर्ष में नहीं है। साथ ही साथ उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के मुंह से अपराध के संबंध में टिप्पणी करना शोभा नहीं देता । वहीं उन्होंने देश रत्न कर पूरी ठाकुर एवं लालू यादव के तुलना करने को भी हास्यास्पद बताया है एवं एवं कहां है कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर से लालू यादव की तुलना नहीं की जा सकती।

Share This Article