डीएनबी भारत डेस्क
खोदाबंदपुर बाजार में यात्री पराव के बगल में बना हुआ एकमात्र सार्वजनिक स्वच्छता केंद्र दशकों से खराब है। जिससे दुकानदारों एवं बाजार आने वाले आम जनों खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शौच महसूस होने पर लोगों को खुले खेत की ओर रुख करना होता है। इससे स्वच्छ भारत अभियान को भी धक्का पहुंच रहा है। बताते चलें की चेड़िया बरियारपुर के वर्तमान विधायक और तत्कालीन सांसद राजवंशी महतो ने अपने क्षेत्र विकास योजना की राशि से खोदा बंदपुर बाजार में sh55 के किनारे एक यात्री पराव एवं सार्वजनिक स्वच्छता केंद्र जिसमें शौचालय, मूत्रालय, स्नानागार ,महिला ,पुरुष सहित का निर्माण करवाया था ।

कुछ वर्षों तक स्थानीय दुकानदारों का प्रबंध समिति होने के कारण इस का रखरखाव और मेंटेन होता रहा ।यह सार्वजनिक स्वच्छता केंद्र ठीक-ठाक रहा ।बाद के दिनों में इसका समुचित देखभाल नहीं होने के कारण पूरा नष्ट हो गया। स्थानीय दुकानदारों ने इस स्वच्छता केंद्र और में कचरा का ढेर रख उसको धवस्त कर दिया ।आज की तिथि में खोदाबंदपुर प्रखंड मुख्यालय या बाजार में एक भी सार्वजनिक स्वच्छता केंद्र नहीं है ।इसको लेकर बाजार आने वाले अथवा बस पकड़ने के लिए इंतजार रत यात्रिओं को इस दौरान यदि शौच का अनुभव होता है तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आम जनों ने बार-बार स्थानीय जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बावजूद भी दशकों से यह सार्वजनिक स्वच्छता केंद्र क्षतिग्रस्त है ।किसी ने भी इसका पुनर्निर्माण करने का प्रयास नहीं किया ।युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार महतो , माले नेता अवधेश कुमार सहित अनेक लोगों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए इस सार्वजनिक स्वच्छता केंद्र का पुनर्निर्माण करने की मांग जिला प्रशासन से किया है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट