समस्तीपुर: कबीर आश्रम परिसर में संत रविदास की जयंती समारोह आयोजित

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर शहर के कबीर आश्रम परिसर में संत रविदास जयंती समारोह आयोजित किया गया l संत रविदास के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l समारोह का उद्घाटन बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधान पार्षद डाo तरुण कुमार, पूर्व पुलिस महानिदेशक बी.के.रवि ने दीप प्रज्वलित कर किया l अध्यक्षता समाजसेवी कुणाल राम ने की l मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत पाग़ , चादर, माला तथा बुके से किया गया l

समस्तीपुर: कबीर आश्रम परिसर में संत रविदास की जयंती समारोह आयोजित 2अपने सम्बोधन के क्रम में बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधान पार्षद डाo तरुण कुमार, पूर्व पुलिस महानिदेशक बी.के.रवि, महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाo हुलैस मांझी, वरीय नेता विनोद चौधरी निषाद ने कहा कि संत रविदास ने मानवता की सेवा को अपना धर्म समझा l संत रविदास ध्रुव तारे के समान चमकते थे। वह हमेशा जाति प्रथा और ऊंच-नीच के विरोधी थे। संत रविदास ने पाखंडवाद तथा आडंबर का कड़ा विरोध किया।

समस्तीपुर: कबीर आश्रम परिसर में संत रविदास की जयंती समारोह आयोजित 3वे निर्गुण सम्प्रदाय को मानने वाले संत थे। वे समाजिक सद्भाव व मानवता के प्रतीक थे l संत रविदास ने अपना जीवन प्रभु की भक्ति और सत्संग में बिताया था। वे बेहद ही परोपकारी थे। ऐसा कहा जाता है कि इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थीं। इनकी प्रतिभा से सिकंदर लोदी भी प्रभावित हुआ था l संत रविदास ने अपनी रचनाओं एवं ज्ञान के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का कार्य किया है l

समस्तीपुर: कबीर आश्रम परिसर में संत रविदास की जयंती समारोह आयोजित 4मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, उप प्रमुख राजेश कुमार, पूर्व नगर पार्षद मनोज जायसवाल, शिव शंकर राय, रिजउल इस्लाम रिज्जू, अमित कुमार मुन्ना, नीरज भारद्वाज, कुणाल राम, एस.के.निराला, रंजीत कुमार रंभू, जितेन्द्र प्रसाद ननकी, बाबुल सिंह, मिथुन पासवान, सन्नी चौधरी, मन्नी राम उर्फ मणियां, सन्नी पोद्दार, राजेश सिंह, राजेश सहनी, चंदन ठाकुर,  राहुल यादव, रजनीश यादव, कुंदन कर्ण, विजय यादव, लक्की खान, चंद्रदेव झा, अमृत चौहान, अनमोल सिंह, पवन सहनी, सुमित कुमार, तेजस यादव, राजन उर्फ गांधी, सचिन राम, प्रिंस कुमार, ललन चौधरी, दिगम्बर राय, अवधेश कुमार, मोo सितारे, राजेश ठाकुर, संतोष राय, शंकर महतो, मनोज पूर्वे, एस.पी.यादव, मुकेश राय, शत्रुघ्न राम, सुजय पासवान, इंद्रजीत महतो, भोला कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे l

Share This Article